रायटर के दोनों पत्रकारों को तत्काल रिहा करे म्यांमार: माइक पेंस
अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने म्यांमार से संवाद समिति रायटर के दो संवाददाताओं को दोषी करार देने और उन्हें सात वर्ष कैद की सजा सुनाने के अदालती आदेश को बदलने तथा उन्हें तत्काल रिहा करने को कहा है

वाशिंगटन। अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने म्यांमार से संवाद समिति रायटर के दो संवाददाताओं को दोषी करार देने और उन्हें सात वर्ष कैद की सजा सुनाने के अदालती आदेश को बदलने तथा उन्हें तत्काल रिहा करने को कहा है।
Wa Lone & Kyaw Soe Oo shd be commended—not imprisoned—for their work exposing human rights violations & mass killings. Freedom of religion & freedom of the press are essential to a strong democracy. We call on the Gov’t of Burma to reverse this ruling & release them immediately.
— Vice President Mike Pence (@VP) September 4, 2018
पेंस ने मंगलवार को एक ट्विटर पोस्ट में लिखा,“ वा लोन और क्यूओ सो ओ (रायटर संवाददाता) का मानवाधिकारों के उल्लंघन और सामूहिक हत्याओं का खुलासा के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए ना कि उन्हें कारावास में डाला जाना चाहिए। एक मजबूत लोकतंत्र के लिए धर्म की स्वतंत्रता और प्रेस की स्वतंत्रता आवश्यक है।”
गौरतलब है कि म्यांमार की एक अदालत ने सरकारी गोपनीयता कानून के उल्लंघन केे मामले में रायटर के संवाददाताओं वा लोन (32) और क्याव सो ओ (28) को सोमवार को दोषी करार दिया और उन्हें सात वर्ष कैद की सजा सुनायी। दोनों को गत दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था उस समय वे राखिने राज्य में सेना और लोगों द्वारा रोहिंग्या मुस्लिम अल्पसंख्यकों को मारे जाने की घटनाओं की पड़ताल कर रहे थे।


