Begin typing your search above and press return to search.
म्यांमार : लोकप्रिय श्वेदागोन पगोडा पहुंचे 40,000 से अधिक विदेशी पर्यटक
म्यांमार के लोकप्रिय श्वेदागोन पगोडा में अप्रैल के दौरान 40,000 से अधिक विदेशी पर्यटक पहुंचे

नेपीथा। म्यांमार के लोकप्रिय श्वेदागोन पगोडा में अप्रैल के दौरान 40,000 से अधिक विदेशी पर्यटक पहुंचे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पर्यटकों की पसंदीदा यात्रा सूची में थाईलैंड शीर्ष पर रहा। यहां 7,749 यात्री पहुंचे। इसके बाद चीन में 2,295 जर्मनी में 1,788, फ्रांस में 1,626 और जापान में 1,453 पर्यटक पहुंचे।
वित्त वर्ष 2016-17 के अप्रैल में प्राचीन पगोडा में 31,000 से अधिक विदेशी पर्यटक पहुंचे।
पगोडा के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, वार्षिक तौर पर 40 से अधिक देशों और क्षेत्रों के 500,000 से अधिक पर्यटक श्वेदागोन पगोडा पहुंचे।
Next Story


