Top
Begin typing your search above and press return to search.

मेरी पार्टी को भाजपा की बी टीम बता कर बदनाम किया जा रहा है: शिवपाल

 समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुये समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जो लोग उनके दल को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बी टीम बता

मेरी पार्टी को भाजपा की बी टीम बता कर बदनाम किया जा रहा है: शिवपाल
X

इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुये समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जो लोग उनके दल को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बी टीम बता रहे हैं, वास्तव में वह निराशा और हताशा के गर्त में समाये हुये हैं।

भाजपा की बी टीम बताये जाने से खिन्न शिवपाल ने स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी ने उनकी कोई मदद नही है लेकिन उनको और उनके दल को भाजपा की बी टीम बता कर बदनाम किया जा रहा है ।

अपने गृहनगर इटावा के चौगुर्जी स्थित मुहाल मे समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के कार्यालय का शुभारंभ करने के दौरान पत्रकारो से बातचीत में शिवपाल ने हालांकि राज्यसभा सदस्य अमर सिंह के उस बयान से पल्ला झाड लिया जिसमे उनकी भाजपा हाईकमान से मुलाकात करने का दावा किया गया है। उन्होने कहा कि अमर सिंह पूरी तरह से स्वतंत्र है वे उनको बयान को लेकर कोई भी टिप्पणी करना मुनासिब नही समझते हैं।

उन्होने कहा “ जो लोग उनको और उनके दल को भारतीय जनता पार्टी की बी टीम बता रहे है असल मे वे लोग हताशा और निराशा से भरे दिखाई दे रहे है क्योंकि जिस दिन से समाजवादी सेक्युलर मोर्चाे सक्रिय हुआ है उस दिन से हमको और हमारे दल को भाजपा की बी टीम बताने वाले खिसियाहट में बौखलाए हुए है । सबका जनाधार खिसक रहा है । सभी वर्ग के लोग हमारे साथ आ रहे है। ”

शिवपाल ने कहा कि उनके दल की लगातार लोकप्रियता बढती ही चली जा रही है हर ओर मोर्चे की चर्चा सुनाई दे रही है । उन्होने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को पहले कोई पूछ नही रहा था लेकिन जब से समाजवादी सेक्युलर मोर्चा सक्रिय हुआ है तब से उन्हें सम्मान मिलने लगा है ।

वरिष्ठ समाजवादी मुस्लिम नेता आजम खान के मोर्चाे से जुडने की खबर पर भी शिवपाल का बयान अमर सिंह की ही तरह से आया । उन्होने कहा कि वैसे उन्होने अपने दल से जुडने के लिए हर तरह के समाजवादी से अपील की हुई है उनका कहना है कि उनकी सीधी लड़ाई भाजपा से है लेकिन भाजपा की मदद से जुडे सवाल पर उन्होने स्पष्ट किया कि अभी तक भाजपा ने कोई मदद नहीं की है । सेक्युलर मोर्चा ही भाजपा से लड़ रहा है इसलिए हम पर यह आरोप लग रहा है ।

महागठबंधन में शामिल होने से जुडे सवाल पर शिवपाल ने कहा कि अगर हमारे पास प्रस्ताव आता है तो ज़रूर विचार करेंगे । उन्होने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश मे हमारी लड़ाई सिर्फ भारतीय जनता पार्टी से है कोई दूसरा दल हमारे मुकाबले कही भी नही है । उन्होने दावा किया कि 2019 के संसदीय चुनाव के बाद उनके बिना केंद्र मे कोई भी सरकार काबिज नही हो पायेगी । उन्होने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश मे समाजवादी सेक्युलर मोर्चो की सरकार बनेगी ।

उन्होने कहा कि नेता जी के खिलाफ समाजवादी सेक्युलर मोर्चा अपना कोई भी उम्मीदवार चुनाव मैदान मे नही उतारेगा। इसके साथ ही नेता जी जहॉ से भी चुनाव मैदान मे उतरेगे सेक्युलर मोर्चा पूरी ताकत के साथ उनको संसद भेजने मे जुटेगा।

शिवपाल ने कहा कि नेता जी की एक बार नही बल्कि तीन दफा इजाजत लेने के बाद समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन किया है । नेता जी का हमेशा आर्शीवाद रहा है और रहेगा । नेता जी के अखिलेश यादव के भी पक्ष मे खडे होने के सवाल पर उन्होने कहा कि नेता जी महान है गांधी जी का कितना सम्मान है अब सभी समाजवादी नेता जी को सम्मान दे तो उनको कोई भी आपत्ति नही है ।

अर्पणा यादव के चुनाव मैदान मे उतरने के सवाल पर उन्होने स्पष्ट किया है कि वो फिलहाल अपने दल का संगठन खडा करने मे जुटे हुए है । जो भी जीतने की स्थिति मे होगा या फिर भी जो भी टिकट मांगेगा उसके नाम पर उनकी पार्टी विचार करके निर्णय करेगी।

29 अक्टूबर को अखिलेश यादव के प्रस्तावित कथित रोड शो से जुडे हुए सवाल को लेकर उन्होने कहा कि कौन क्या कर रहा है उनको इससे कोई मतबल नही है वो अपना काम करने मे लगे हुए है उनको सिर्फ अपने ही दल से मतलब है कोई क्या कर रहा है इससे कोई लेना देना नही है ।

संसदीय चुनाव मे समाजवादी सेक्युलर मोर्चा एक सीट को छोड पर हर सीट से चुनाव लडेगा और यह स्पष्ट है कि बिना समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के दिल्ली मे किसी की भी सरकार नही बनेगी और 2022 मे समाजवादी सेक्युलर मोर्चा उत्तर प्रदेश मे सरकार बना कर दिखायेगा ।

गौरतलब है कि 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी इस भवन मे मुलायम के लोग नामक संगठन को कार्यालय खोला गया था जिसमे सक्रिय पदाधिकारियो ने समाजवादी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के पक्ष मे काम किया था और वही मुलायम के लोग संगठन के पदाधिकारी आज समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का बडा हिस्सा बने हुए नजर आ रहे है । इसी संगठन की गतिविधियो को लेकर भी चुनाव के ही दरम्यान पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल खडा किया था ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it