'माई नेम इज खान' बेहद प्रासंगिक फिल्म है: करण जौहर
फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि उनके लिए साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'माई नेम इज खान' हमेशा बेहद खास रहेगी क्योंकि यह बेहद प्रासंगिक फिल्म है

मुंबई। फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि उनके लिए साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'माई नेम इज खान' हमेशा बेहद खास रहेगी क्योंकि यह बेहद प्रासंगिक फिल्म है।
सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल अभिनीत फिल्म 'माई नेम की इज खान' की रिलीज को सोमवार को आठ साल पूरे हो गए।
करण ने ट्वीट कर कहा, "यह फिल्म हमेशा मेरे लिए बेहद विशेष रहेगी। धड़कते दिल वाली प्रासंगिक फिल्म। शाहरुख खान, काजोल मेरे अनुभव को इतना ऐतिहासिक बनाने के लिए आपका धन्यवाद।"
A film that will always remain hugely special to me! A relevant film with a beating heart....thank you @iamsrk @KajolAtUN @ShibaniWrites @dop007 for making my experience so epic!!!! #8yearsofMNIK pic.twitter.com/IsVYtNxigH
— Karan Johar (@karanjohar) February 11, 2018
फिल्म रिजवान खान नामक एक किरदार पर आधारित है, जो ऑटिस्टिक है। रिजवान अमेरिका के राष्ट्रपति से मिलने की यात्रा पर निकलता है और इस दौरान वह अपने धर्म के बारे में लोगों की धारणा बदलने का प्रयास करता है।


