मेरी मां ही मेरी जिंदगी की 'सारथी' है : माधुरी दीक्षित
रियलिटी डांसिंग शो 'डांस दीवाने' में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने ने बताया कि उनका अपनी मां के साथ कैसा रिश्ता था

मुंबई। रियलिटी डांसिंग शो 'डांस दीवाने' में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने ने बताया कि उनका अपनी मां के साथ कैसा रिश्ता था।
अपकमिंग एपिसोड में नए शो 'कृष्णा मोहिनी' का प्रमोशन किया गया। इस दौरान 'सारथी' के बारे में बात की गई, जिस पर माधुरी ने अपनी मां के बारे में खुलकर बात की।
एक्ट्रेस ने कहा, ''मेरे अपनी जिंदगी में जो मेरा सारथी है, वो है मेरी मां। शुरुआत से मेरे करियर में उन्होंने हमेशा मुझे गाइड किया है, मेरा साथ दिया है।''
माधुरी ने आगे कहा, ''कभी अगर कोई कुछ बोल दे तो वो हमेशा कहती थी कि तुम जो हो वैसी ही रहो और मेहनत से काम करना, ईमानदारी से काम करना, एक दिन सफलता तुम्हें मिलेगी।''
''उन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया है और मेरा समर्थन किया है। वो मेरी ताकत हैं।''
माधुरी की मां का निधन 2023 में मुंबई में उनके आवास पर 91 वर्ष की आयु में हुआ।
'कृष्णा मोहिनी' 29 अप्रैल से कलर्स पर प्रसारित होगा।


