मेरी तबीयत को लेकर बढ़ा चढ़ाकर बातें की गई: माराडोना
अर्जेंटीना के महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने कहा है कि उनकी सेहत अच्छी है और वह पहले से ज्यादा जिंदगी का लुत्फ ले रहे हैं

मास्को। अर्जेंटीना के महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने कहा है कि उनकी सेहत अच्छी है और वह पहले से ज्यादा जिंदगी का लुत्फ ले रहे हैं।
अर्जेंटीना और नाइजीरिया के बीच ग्रुप-डी के मैच में माराडोना की तबीयत खराब हो गई थी। बाद में उपचार के बाद वह ठीक हो गए थे। इस मैच में अर्जेटीना की किस्मत दांव पर लगी थी और जीत उसे अगले दौर में पहुंचा सकती थी।
अर्जेटीना ने 1-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन नाइजीरिया ने बराबरी का गोल दाग दिया था। लेकिन अर्जेटीना ने इस मैच में किसी तरह जीत हासिल कर ली थी।
समाचार चैनल तेलेसुर को दिए साक्षात्कार में कहा, "मैं पहले से ज्यादा जिंदा हूं और जिंदगी का लुत्फ उठा रहा हूं।"
उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनसे चलते हैं इसलिए उनकी तबियत को लेकर बढ़ा चढ़ाकर बातें की गई थीं।
उन्होंने कहा, "मैं पूरे विश्व को बताना चाहता हूं कि मैं अभी जिंदा हूं और पहले से ज्यादा जिंदगी का लुत्फ ले रहा हूं। इंटरनेट पर एम्बुलेंस, स्ट्रैचर, जैसी खबरें थीं जिन्होंने बेवजह के झूठ को हवा दे दी थी।"


