मेरी सरकार भ्रष्टाचार से सख्ती से निपटेगी: त्रिवेन्द्र रावत
उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार से सख्ती से निपटेगी और इस मामले में किसी को माफ नहीं किया जाएगा
नयी दिल्ली। उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार से सख्ती से निपटेगी और इस मामले में किसी को माफ नहीं किया जाएगा। रावत ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट करने के बाद पत्रकारों से कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इन मामलों में दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सभी ने राज्य में विकास कार्यों के लिए उन्हें केंद्र की ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि नायडू ने उन्हें आश्वासन दिया है कि राज्य की परियोजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। श्री रावत ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री सहित सभी केंद्रीय मंत्रियों को अपनी सरकार की प्राथमिकताओं से अवगत कराया और कहा कि जनता ने उन पर जिन कार्यों के लिए भरोसा जताया है उन पर उनकी सरकार खरी उतरेगी।
राज्य सरकार में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में देरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि विभागों का बंटवारा आपसी विचार-विमर्श से किया जाता है और यह काम पूरा हो गया है। विभागों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री का आज शाम छह बजे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलने का क ार्यक्रम है।


