संगठन में काम करना ही मेरा लक्ष्य : बंगानी
पालिका अध्यक्ष विजय गोयल के नेतृत्व में युवा नेता सिद्धार्थ बंगानी ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश करने के बाद चर्चा करते हुए

नवापारा-राजिम। पालिका अध्यक्ष विजय गोयल के नेतृत्व में युवा नेता सिद्धार्थ बंगानी ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश करने के बाद चर्चा करते हुए कहा कि मुझे जिद थी कि पालिकाध्यक्ष विजय गोयल के साथ ही भाजपा प्रवेश करेंगे। सिद्धार्थ पिछले 3 वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं, सोशल मीडिया पर इनकी सक्रियता इन्हें एक अलग पहचान दिलाने में कामयाब रही। प्रदेश के कद्दावर नेताओं बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, विमल चोपड़ा, चंद्रशेखर साहू, अशोक बजाज, सच्चिदानंद उपासने आदि से इनका जुड़ाव जगजाहिर है। किसी भी विषय पर सशक्त शब्दों के माध्यम से अपना पक्ष रखने की कला इन्हें अन्य युवा नेताओं से आगे बढ़ाती है।
विजय गोयल को निर्दलीय चुनाव लड़वाने में सिद्धार्थ और उनकी विजय सेना की भूमिका पूरा नगर जानता है परंतु एक कुशल संगठक की पहचान सिद्धार्थ को उस वक्त मिली जब छात्र संघ चुनाव में अशोक बजाज ने सिद्धार्थ को छात्र संघ चुनाव का प्रभारी बनाया वह भी ऐसे महाविद्यालय का जहाँ विगत 14 वर्षों से अभाविप का एक भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव और कक्षा प्रतिनिधि नही जीता था परंतु रणनीतिगत चुनाव लड़ते हुए सिद्धार्थ ने अपने नेतृत्व में 14 वर्षों बाद इतिहास को पलटा और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव सहित पूरे के पूरे कक्षा प्रतिनिधि अभाविप के जिताकर श्री बजाज के विश्वास पर खरे उतरे।
सिद्धार्थ बंगानी से भविष्य की राजनीति के विषय पर बताया कि मेरा परिवार प्रारंभ से समाज सेवा में अग्रणी रहा है और मैं भी उसी राह पर आगे बढ़ना चाहता हूँ। चुनाव लड़ना मेरी प्राथमिकता नहीं है परंतु मेरा लक्ष्य तो अमित शाह जी की तरह कुशल संगठक बनना है। किसी इमारत की गुंबद की प्रतिष्ठा उसके नींव पर टिकी होती है। मैं भविष्य में अपने आप को उस नींव की तरह मजबूत बनाना चाहता हूँ और आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने पूरे दल-बल के साथ अभनपुर विधानसभा में कमल खिलाना चाहता हूँ।
श्री बंगानी के भाजपा प्रवेश एवं मुख्यमंत्री द्वारा की गई प्रशंसा के लिए गिरधारी अग्रवाल, आशीष टाटिया, प्रभात जैन, कमलेश बच्छावत, प्रदीप भंसाली, ब्रह्मदत्त शर्मा, संदीप कोटक, जसबीर सिंग छाबड़ा, नकुल निषाद, दीपेश सेन, आशु गुप्ता, प्रेम कंसारी, मो.कय्यूम सोलंकी, मो.अलताफ, राहुल जैन, मयंक छल्लानी, प्रतीक चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी।


