वायनाड के हर नागरिक के लिए मेरे दरवाजे खुले :राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के मतदाताओं के प्रति आभार जताने के लिए केरल के तीन दिवसीय दौरे पर आज कारीपुर पहुंचे

वायनाड । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के मतदाताओं के प्रति आभार जताने के लिए केरल के तीन दिवसीय दौरे पर आज कारीपुर पहुंचे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांधी का केरल दौरा दो दिनों का था लेकिन वायनाड क्षेत्र के भ्रमण को लेकर उन्होंने अपना कार्यक्रम एक दिन बढ़ाकर रविवार तक कर दिया। गांधी की सुरक्षा में तैनात विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) ने रात में उनके दौरे काे इजाजत देने से इन्कार कर दिया है।
നിയുക്ത വയനാട് എം.പി, കോൺഗ്രസ്സ് അധ്യക്ഷൻ @RahulGandhi മൂന്ന് ദിവസത്തെ സന്ദർശനത്തിനായി കരിപ്പൂർ വിമാനത്താവളത്തിലെത്തി
— Rahul Gandhi - Wayanad (@RGWayanadOffice) June 7, 2019
Congress President @RahulGandhi arrives at Calicut airport for a three day visit after being elected as the MP from Wayanad. #RahulGandhiWayanad pic.twitter.com/1mffkT2X3n
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक गांधी शुक्रवार से रविवार तक वायनाड संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले मलप्पुरम, वायनाड और कोझिकोड जिलों का दौरा करेंगे।
गांधी शुक्रवार को कारीपुर हवाई अड्डे पर अपराह्न 1415 बजे पहुंचे। कारीपुर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद गांधी सड़क मार्ग से मलप्पुरम रवाना हो गये।
कांग्रेस अध्यक्ष विशेष रूप से तैयार किये गये वाहन से यात्रा कर रहे हैं जो रोड शो के दौरान एक काफिले का हिस्सा होगी। रोड शो के दौरान गांधी के साथ केरल कांग्रेस के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला भी मौजूद रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक गांधी सभी स्थानों पर अपने समर्थकों को संबोधित नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें डाक्टरों ने संभलकर बोलने की सलाह दी है। गांधी देर शाम वायनाड पहुंचने से पहले शु्क्रवार को कालीकावु, नीलांबर, इदावन्ना और बरीकोड में रोड शो करेंगे।
गांधी शनिवार को वायनाड स्थित सांसद सुविधा केंद्र, कलपेट्टा शहर, कंबालाकाड, पनामारम शहर, मननथावडी, पुलपल्ली शहर तथा सुल्तान बाथेरी में आयोजित विभिन्न स्वागत समारोहों तथा अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। गांधी का रविवार को होने वाला रोड शो इंगपुझा और मुक्कम शहर होते हुए गुजरेगा।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष रविवार अपराह्न दो बजे कारीपुर हवाई अड्डे से नयी दिल्ली रवाना हो जायेंगे।


