Top
Begin typing your search above and press return to search.

100 करोड़ के क्लब में मेरी फिल्म, यह सफलता कोई छीन नहीं सकता : ऋचा चड्ढा

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर उन्हें गर्व है। उन्होंने कहा कि वह 100 करोड़ रुपये के क्लब में हैं

100 करोड़ के क्लब में मेरी फिल्म, यह सफलता कोई छीन नहीं सकता : ऋचा चड्ढा
X

नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर उन्हें गर्व है। उन्होंने कहा कि वह 100 करोड़ रुपये के क्लब में हैं और यह उनसे कोई नहीं छीन सकता क्योंकि उनकी लेटेस्ट रिलीज 'फुकरे 3' ने दुनिया भर में 107.7 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।

बेंचमार्क के बारे में आईएएनएस से बात करते हुए, ऋचा, जिनका भोली पंजाबन का आइकोनिक किरदार हर किसी के दिमाग में बसा हुआ है, ने कहा, ''मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। मैं निर्माताओं की बहुत आभारी हूं, जब उन्होंने 10 साल पहले मुझे चुना था। मैं मृगदीप सिंह लांबा (निर्देशक) और लिखे गए किरदार के लिए लेखक विपुल विग की भी आभारी हूं।''

ऋचा ने बताया कि वह अपने संघर्षों और सफलता को कैसे अपनाती हैं।

उन्होंने आगे कहा, ''मैं बस इस बात से खुश हूं कि मैं 100 करोड़ रुपये के क्लब में हूं और यह मुझसे कोई नहीं छीन सकता। मैं सेल्फ-मेड वूमन हूं। मैंने जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है। इस तथ्य पर भी कि मैंने अपने संघर्ष और यात्रा का उतना ही आनंद लिया जितना मैं आज अपनी सफलता का आनंद ले रही हूं।''

ऋचा को फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने लगभग 11 साल हो गए हैं। हिंदी सिनेमा में अपने एक दशक लंबे सफर के दौरान उन्होंने कई यादगार अभिनय और किरदार दिए हैं, जैसे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से नगमा, 'फुकरे' फ्रेंचाइजी से भोली पंजाबन, 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में रसीला देवी, 'मैडम चीफ मिनिस्टर' से तारा और 'सेक्शन 375 : मर्जी या जबरदस्ती' से हिरल गांधी समेत कई अन्य।

हालांकि, ऋचा उनमें से किसी के भी करीब नहीं है और वह बताती है कि ऐसा क्यों है।

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि इनमें से कोई भी किरदार मेरे करीब नहीं है क्योंकि मैं काफी तेजी से आगे बढ़ती हूं। मैं इसमें अपना सब कुछ देती हूं और अगर आप ध्यान दें तो इन सभी पात्रों के मूल्य बहुत अलग हैं।''

अपने द्वारा निभाए गए किरदारों के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, ''नगमा एक फाइटर है, भोली एक गैंगस्टर है।

रसीला एक सौम्य दिल वाली महिला हैं, जो लड़ाई से दूर रहती हैं... देवी अपने जीवन में हालातों की मारी है। हीरल, माधुरी या तारा, सभी बहुत अलग किरदार हैं।''

हालांकि, वह इतने सारे किरदार निभाकर खुश हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it