मेरी बकेट लिस्ट लगातार बदलती रही है: माधुरी दीक्षित
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा है कि वह अपने लिए हर समय नई चुनौतियां खोजती रहती हैं इसलिए उनके लक्ष्यों की सूची में लगातार बदलाव होता रहता है

मुंबई। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा है कि वह अपने लिए हर समय नई चुनौतियां खोजती रहती हैं इसलिए उनके लक्ष्यों की सूची में लगातार बदलाव होता रहता है।
माधुरी ने सोमवार सुबह ट्वीट कर कहा, "मेरी बकेट लिस्ट लगातार बदलती रही है क्योंकि मैं अपने लिए नई चुनौतियां खोजती रहती हूं। जैसे ही मैं अपने काम पूरे कर लेती हूं, मैं अपनी सूची में ऐसे नए काम जोड़ लेती हूं जो मैं करना चाहती हूं। लेकिन आखिरकार यह जीवन को गले लगाने और इस यात्रा का आनंद लेने से जुड़ा है।"
My #bucketlist is constantly changing as I find new challenges. The moment I cross out things done, I add a few more I want to do. But ultimately it is about embracing life and enjoying the journey... https://t.co/uGKm4krjRh
— Madhuri Dixit-Nene (@MadhuriDixit) March 25, 2018
माधुरी (50) फिलहाल अपनी पहली मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' की रिलीज की तैयारी कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर रविवार रात रिलीज हुआ।
Hey guys here is the teaser of my first Marathi film @BucketListFilm @tejasdeoskar @bluemustangcs @DARPictures pic.twitter.com/TSpofREabY
— Madhuri Dixit-Nene (@MadhuriDixit) March 25, 2018
इसके अलावा खबरों के मुताबिक, वह एक मराठी फिल्म '15 अगस्त' का निर्माण भी कर रही हैं।
तेजस प्रभा विजय देओस्कर द्वारा निर्देशित 'बकेट लिस्ट' का निर्माण डीएआर मोशन पिक्चर्स, डार्क हॉर्स सिनेमाज और ब्लू मस्तंग क्रिएशंस ने किया है।


