मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बुढ़ाना इलाके में सूचना पर कल शाम पुलिस ने बरकता के जंगल में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरु कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश का नाम शक्ति सिंह उर्फ भूरा है। उसके पास से एक तमंचा, कुछ कारतूस और लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। मुठभेड़ में एक कांस्टेबल कालूराम यादव भी घायल हुआ है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । सूत्रों के अनुसार पकड़े गये बदमाश के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं और इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस नेे 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।


