मुजफ्फरनगर : व्यापारी से लूट के मामले में चार गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस ने लकड़ी व्यापारी से हुई 22 लाख की लूट का खुलासा करते हुए आज चार लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी आदि बरामद की है

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस ने लकड़ी व्यापारी से हुई 22 लाख की लूट का खुलासा करते हुए आज चार लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी आदि बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव तिवारी ने यहां बताया कि बुढ़ाना निवासी लकड़ी व्यापारी शुभम गर्ग से गत 29 जुलाई को बदमाशों ने 22 लाख रुपये लूट लिए थे।
पुलिस ने काफी भागदौड़ के बाद इस घटना में शामिल चार लुटेरों अटेरना निवासी योगेश बागले,बुढ़ाना निवासी मोन्टी, दीपक सैनी और अभिषेक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
श्री तिवारी ने बताया कि इस लूट का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक (देहात) अजय सहदेव, बुढ़ाना के पुलिस उपाधीक्षक हरिराम यादव और कोतवाली बुढ़ाना प्रभारी चमन सिंह चावड़ा की टीम ने काफी मेहनत के बाद लुटेरों को पकड़ा और लूटी गई 22 लाख की रकम में से 16 लाख दस हजार रुपये बरामद किए।
उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से नकदी के अलावा लूट में प्रयुक्त बाइक, तमंचे और कारतूस बरामद किए गये। उन्होंने बताया कि इस घटना में सात बदमाश शमिल थे।
शेष तीन बदमाशों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पकड़े गये बदमाश पूर्व में भी लूट और चोरी के मामलों में वांछित रहे है।
उनके खिलाफ अनेक मामले दर्ज हैं।
लूट की इस घटना का खुलासा करने वाले पुलिस दल को पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


