सरसों व गेहूं खरीद ने बेनकाब किया सरकार का चेहरा : किरण
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल नेता किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेश में सरसों व गेहूं की खरीद को लेकर जिस प्रकार से किसानों का उत्पीड़न हो रहा

भिवानी। हरियाणा कांग्रेस विधायक दल नेता किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेश में सरसों व गेंहू की खरीद को लेकर जिस प्रकार से किसानों का उत्पीड़न हो रहा है, उससे सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है।
उन्होंंने यहां अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया तथा अन्य नेता सरसों व गेंहू की खरीद को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे थे लेकिन धरातल पर इन दावों की हवा निकल चुकी है। उन्होंने कहा कि किसानों की इतनी बदहाली पहले कभी नहीं हुई है जितनी अबकी बार देखने को मिली है।
चौधरी ने कहा कि किसान भूखे प्यासे अनाजमण्डियों के बाहर अपनी सरसों के बिकने का इंतजार करते रहते हैं लेकिन सरकार के सिर पर जूं तक नहीं रेंगती है। उन्होंने कहा कि परेशान व हताश किसान सस्ते दामों पर अपनी सरसों निजी तेल मालिकों को बेचने पर मजबूर हो रहे हैं।
गेंहू खरीद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मंडियों में गेहूं का उठान न होने से किसानों की गेंहू नहीं खरीदी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर उठान व खरीद प्रक्रिया धीमी चल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की गेंहू व सरसों खरीदना नहीं चाहती ताकि वे परेशान होकर औने-पौने दामों पर निजी कंपनियों को बेच दें।
चौधरी ने सरकार की भावांतर योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने बड़े जोर शोर से भावांतर योजना लागू की थी लेकिन यह योजना पूरी तरह से विफल हो चुकी है जिसका उदाहरण टमाटर उगाने वाले किसानों की बदहाली से देखा जा सकता है।
किसानों को कौड़ियों के भाव अपना टमाटर बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है। कई जगह तो किसान दाम ना मिलने के कारण सड़कों पर टमाटर फैकने पर मजबूर हैं। चौधरी ने कहा कि अगर सरकार ने किसानों के प्रति अपना रवैया दुरूस्त नहीं किया और किसानों के अनाज का एक-एक दाना नहीं खरीदा तो कांग्रेस हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठेगी और सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतकर आंदेालन करेगी।


