बीजेपी को वोट नहीं देते मुस्लिम: रविशंकर प्रसाद
सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आई मोदी सरकार के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक कार्यक्रम में विवादित बयान देते हुए कहा कि उन्हें पता है कि मुस्लिम बीजेपी को वोट नहीं देते हैं
नई दिल्ली। सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आई मोदी सरकार के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक कार्यक्रम में विवादित बयान देते हुए कहा कि उन्हें पता है कि मुस्लिम बीजेपी को वोट नहीं देते हैं। उनका ये बयान मुस्लिमों को लेकर उनकी सोच को दिखा रहा है, हालांकि रविशंकर प्रसाद का दावा ये भी है कि बीजेपी मुस्लिमों के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं करती है।
रविशकंर प्रसाद ने कहा कि 'हम लोग भारत की विविधता का सम्मान करते हैं, पिछले काफी वक्त से हमारे खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन आज लोगों के आर्शीवाद से हम लोग यहां हैं, 25 राज्यों में हमारा शासन है।13 राज्यों में हमारे सीएम हैं।
हम लोग देश पर शासन कर रहे हैं. लेकिन क्या हम लोगों ने किसी भी मुसलमान शख्स को परेशान किया? क्या हमने किसी भी मुसलमान को नौकरी से निकाला? हमें अच्छे से पता है कि हम लोगों को मुसलमान वोट नहीं देते लेकिन क्या हम उनको उचित सुविधा नहीं दे रहे हैं? आपको बताते दें कि पार्टी में दिग्गज मुस्लिम चेहरों के तौर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, पार्टी प्रवक्ता शहनवाज़ हुसैन और विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर मौजूद हैं।
यूपी की योगी सरकार भी बीजेपी का ही हिस्सा है और उस सरकार में भी एक मुस्लिम मोहसिन रजा मंत्री हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कानून मंत्री के मुताबिक आम मुस्लिम के साथ साथ उनकी पार्टी के कद्दावार मुस्लिम चेहरा भी बीजेपी को वोट नहीं देते हैं?


