Begin typing your search above and press return to search.
केरल में मुस्लिम समाज ने धूमधाम से मनाई ईद
पवित्र माह रमजान के 30 दिन के उपवास के बाद केरल में मुस्लिम समाज ने आज हर्ष और उल्लास के साथ ईद-उल-फितर मनाया

तिरुवनंतपुरम। पवित्र माह रमजान के 30 दिन के उपवास के बाद केरल में मुस्लिम समाज ने आज हर्ष और उल्लास के साथ ईद-उल-फितर मनाया।
मानसून के आगमन से ठीक पहले, लोगों ने भारी संख्या में इस समय कई स्थानों पर खुले ईद की नमाज पढ़ी गई। कई लोग नए कपड़े पहने थे और नमाज के बाद उन्होंने एक-दूसरे को बधाइयां दीं।
सभी केंद्रों पर महिलाओं और बच्चों के लिए अलग-अलग अहाते बनाए गए थे।
यहां प्रसिद्ध पलयम ग्रांड मस्जिद में शाही इमाम ने ईद के मौके पर अपने संबोधन में आतंकवाद और कट्टर राष्ट्रवाद की खिलाफत की।
कोचि में सुपरस्टार ममूटी ने ईद की नमाज के बाद अन्य लोगों से बातचीत की।
आज ही मटन और बीफ की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है। जहां मटन की कीमत 800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, वहीं बीफ की कीमत 380 रुपये प्रति किलोग्राम है।
केरल में मुस्लिम अधिकता में रहते हैं।
Next Story


