मुस्लम संघ ने मुख्यमंत्री को दिया सामूहिक विवाह का न्यौता
छत्तीसगढ़ मुस्लिम संघ द्वारा 8 अप्रैल को कांकेर में मुस्लिम संघ सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है

दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ मुस्लिम संघ द्वारा 8 अप्रैल को कांकेर में मुस्लिम संघ सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 26 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुस्लिम संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर जाकर मुख्यमंत्री को न्यौता दिया है। इस दौरान मुस्लिम संघ ने नारायणपुर में कब्रिस्तान व सामूहिक भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
इसी क्रम में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नईमुद्दीन खान ने मांग की कि अल्पसंख्यक आयोग कमेटी, हज कमेटी, मदरसा बोर्ड कमेटी व उर्दू अकादमी में बस्तर सहित अन्य जिले के सदस्यों को शामिल किया जाए।
खान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने संगठन के द्वारा नये वर्ष से कराए जा रहे मुस्लिम सामूहिक विवाह तथा समाज के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा सामूहिक विवाह में आने का आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष मो. फिरोज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नईमुद्दीन खान दल्लीराजहरा, हाजी यूसुफ कोंडागांव, प्रदेश सचिव अब्दुल रहीम कांकेर, मो. हनीफ कांकेर, अबशर सिद्दिकी बालोद, असलम शेर खान नगरी सहित अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष तौकीन रजा शामिल थे।


