शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुस्लिम इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य को किया सम्मानित
जीएनआईओटी० ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस नोएडा की ओर से डीएवी० कालेज बुलंदशहर में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मी राज ने ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मुस्लिम इंटर कॉलेज बुलंदशहर के प्रधानाचार्य मौहम्मद खालिद को शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए उनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर। जीएनआईओटी० ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस नोएडा की ओर से डीएवी० कालेज बुलंदशहर में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मी राज ने ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मुस्लिम इंटर कॉलेज बुलंदशहर के प्रधानाचार्य मौहम्मद खालिद को शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए उनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही समय समय पर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए खेल प्रतियोगिताओ के साथ ही बुद्धिपरक कार्यक्रम आयोजित करने की कामना की गयी।
जिससे बच्चों को जीवन मे संघर्ष व कठिन मेहनत कर अपना लक्ष्य हासिल करने में सफलता प्राप्त हो सके। इस अवसर पर सम्मान प्राप्त करते हुए मौहम्मद खालिद ने अपने प्रयासों को छात्रों, कॉलेज तथा समग्र शिक्षा विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और भविष्य में भी पूरी तरह इसके लिए अपनी पूरी शक्ति तथा सम्पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कार्यकारी डीआईओएस० विनोद कुमार , आजम खान, फकीर अहमद, मुशीर रियाज़, अजमल अली खान, मोहम्मद हनीफ, हशमुद्दीन खान, शरीक नबी आदि अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


