Top
Begin typing your search above and press return to search.

पाकिस्तान के खिलाफ मुस्लिम समाज ने निकाली रैली

सीआरपीएफ के जवानों के समर्थन में मुस्लिम समाज के लोगों ने आज लक्ष्मणगढ़ उपखंड में रैली निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश जताया

पाकिस्तान के खिलाफ मुस्लिम समाज ने निकाली रैली
X

अलवर। कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के समर्थन में मुस्लिम समाज के लोगों ने आज लक्ष्मणगढ़ उपखंड में रैली निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश जताया।

सुबह मेव बोर्डिंग पर फकरुद्दीन खान , अलादीन खान, फजरुद्दीन खान के नेतृत्व में तहसील क्षेत्र मुस्लिम समाज के लोगों ने बैठक की और बड़ी संख्या में एकत्रित होकर तिरंगे झंडे के साथ कस्बे के प्रमुख मार्ग जालूकी रोड, भगत सिंह सर्किल, आजाद चौक, केशव चौक, चोपड़ा बाजार ,मुख्य बाजार ,तहसील परिसर के आगे से निकलते हुए बस स्टैंड भगत सिंह सर्किल पहुंचकर भारत माता की जय , हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुये पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये। बाद में पाकिस्तान का झंडा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाकर आक्रोश प्रकट किया।

सभी ने एक राय होकर कहा कि पाकिस्तानी ने नापाक हरकतों से जिस तरह से भारत को नीचा दिखाने का प्रयास किया है, हम सभी मिलकर वचन देते हैं कि हम अपने देश की खातिर भारतीय सेना के कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं और हम सीमा पर जाकर बदला लेने को भी तैयार हैं।

इस अवसर पर नेतृत्व कर रहे अलादीन खान,फैजुद्दीन,इकबाल खान, फखरुद्दीन, साबू फकीर ने भी अपने बयानों में पाकिस्तान की घोर निंदा करते हुए सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it