इकबाल खान राजिम का संगीत समारोह हुआ
स्थानीय श्री साईं सम्राट गणेशोत्सव समिति के तात्ववधान में इकबाल खान राजिम का भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया गया । जहां देर रात्रि तक श्रोता भजनों और सुमधुर गीतों में झूमते रहे
पिथौरा। स्थानीय श्री साईं सम्राट गणेशोत्सव समिति के तात्ववधान में इकबाल खान राजिम का भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया गया । जहां देर रात्रि तक श्रोता भजनों और सुमधुर गीतों में झूमते रहे ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीसाईं गणेशोत्सव समिति के सदस्यों विक्की सलूजा भाजयुमो जिला महामंत्री,किशन लाल अग्रवाल , बंटी छत्तीसगढ़िया ,अधिवक्ता देवानंद महान्ति के द्वारा माँ सरस्वती के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से किया गया ।
इस अवसर पर श्री साईं समिति व भाजयुमो जिला महामंत्री विक्की सलूजा ने इस आयोजन की सराहना करते कहा कि श्री साईं गणेशोत्सव समिति प्रत्येक वर्ष धार्मिक आयोजन आयोजित कर धार्मिक सदभाव का वातावरण निर्मित करते है साथ ही उन्होंने इकबाल खान की प्रशंसा करते कहा कि एक मुस्लिम होते हुये भी विभिन्न धर्म समुदाय के धार्मिक आस्था से जुड़कर धार्मिक सद्भावना का परिचय दिया है । समिति के देवानंद महान्ति अधिवक्ता ने इस आयोजन में में सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित कर आमंत्रित अतिथियों व कलाकारों का सम्मान किया ।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे पत्रकार व साहित्यकार संतोष गुप्ता ने कहा कि इस आयोजन से धार्मिक सद्भाव का विकास होगा जिससे लोगो में आपसी सामंजस्य का वातावरण निर्मित होगा । इकबाल खान व साथियों के इस आयोजन में देर रात तक श्रद्धालु भक्ति पूर्ण गीतों में झूमते रहे । कार्यक्रम का संचालन संतोष गुप्ता व आभार प्रदर्शन देवा महान्ति ने किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से कोमल महंती,आशु अग्रवाल,संतोष गुप्ता, विक्की ठक्कर,जतिन ठक्कर सुमित अग्रवाल,गोपाल पांडेय,योगेश मंडल, संजय सिंह,राजा शुक्ला आलोक राजपूत,मुकेश पटेल,रवि अग्रवाल,सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।


