जंगल से मुरुम का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से
नगर पालिका क्षेत्र रतनपुर के वार्ड नंबर 15 पहाड़ पर खुलेआम चल रहा है

रतनपुर। नगर पालिका क्षेत्र रतनपुर के वार्ड नंबर 15 पहाड़ पर खुलेआम चल रहा है हरे-भरे वृक्षों की कटाई कर अवैध उत्खनन । जिसके प्रति नगर पालिका मौन है वही खनिज अधिकारी और वन विकास निगम पर लोग सांठगांठ कर अवैध उत्खनन का आरोप लगा रहे हैं । वन विकास निगम की जंगल की जमीन और पहाड़ पर अवैध उत्खनन खुलेआम चल रहा है, जिस पर अधिकारी कर्मचारी कोई कार्रवाई करना मुनाशिब नही समझ रहे हैंए यह सब वन विकास निगम के अधिकारियों की साठ गांठ से चल रहा है। वही खनिज विभाग भी इस ओर कोई ध्यान नही दे रही हैए जबकि यह क्षेत्र रतनपुर नगर पालिका के अंतर्गत भी आता है लेकिन वह भी मौन बैठी है जिसके कारण बड़ी मात्रा में नगर पालिका क्षेत्र में मुरूम का अवैध उत्खनन रोजाना किया जा रहा है । मामले को लेकर नगर वासियों ने पूर्व में भी नगर पालिका रतनपुर और राजस्व अधिकारी तथा खनिज विभाग बिलासपुर को शिकायत किया था लेकिन उसके बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है जिसके कारण धड़ल्ले से अवैध उत्खनन चल रहा है।
विभाग उदासीन
नगर पालिका क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार मुरूम की अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जिसकी नगरवासी स्थानीय स्तर पर शिकायत कर रहे हैं लेकिन लेकिन विभागीय अमला इस ओर कोई ध्यान नही दे रही हैं, जिसके कारण नगर पालिका को लगातार राजस्व की हानि हो रही है ! वही राजस्व अधिकारी मौन बैठे है जिसके कारण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन चल रहा है ! और यह सब वन विकास निगम और राजस्व अधिकारीयो के साथ खनिज विभाग की साठ गांठ से चल रहा है । जिसके कारण अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे हैं।
नगरवासियों में जनाक्रोश
रहवासियों ने आरोप लगाया है कि कोटा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले नगर पालिका रतनपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 में वन विकास निगम की जंगल के पहाड़ पर मुरूम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिसे अधिकारी गंभीरता से नही ले रहे हैं जिससे नगर पालिका क्षेत्र के नगर वासियों में जन आक्रोश व्याप्त है । मामले में विभागीय अमला खनिज विभाग के द्वारा कार्रवाई के लिए कोई रूची नही लिया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में बेखौफ मुरूम का अवैध उत्खनन जारी है।
कार्रवाई नहीं
नगर में बहुमूल्य संपदा का प्रतिदिन अवैध उत्खनन माफियाओ के द्वारा किया जा रहा हैए जिले को जितना राजस्व मिलता हैए उससे कही अधिक खनिज माफिया अपनी जेब में डाल कर रख रहे है । इधर खनिज विभाग कार्रवाई करने के बजाय राजस्व विभाग के सहारे कार्रवाई का इंतजार करता हैए बिलासपुर जिले के रतनपुर में बहुमूल्य खनिज संपदा छिपा हुआ है, जिसमें प्रमुख रूप से मुरूम सहित अन्य संपदा है ।
प्रशासन खदान व लीज पंजीकृत ठेकेदारों के माध्यम से ठेका देकर उत्खनन व विक्रय किया जाता है । ठेकेदारों से रायल्टी व अन्य कर वसूली करता है, जिसमें प्रशासन को राजस्व की प्राप्ति होती हैए खनिज संपदा का अवैध उत्खनन रोकने के लिएए जिम्मेदारी खनिज विभाग को दिया गया है , लेकिन खनिज विभाग अवैध कारोबारीयो पर अंकुश लगाने के बजाय ए उसके ऊपर मेहरबान है जिसके कारण क्षेत्र में बेख़ौफ अवैध उत्खनन चल रहा हैए माफियाओ की लम्बी पहुंच के कारण भी कई बार विभाग कार्रवाई करने में असहाय नजर आता है।


