मुरैना: रेत माफिया ने वन अमले पर की गोलीबारी
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज सुबह रेत माफिया के कर्मचारी अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए वन अमले पर गोलीबारी करने के बाद रेत से भरा ट्रक छुड़ा कर ले गए
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज सुबह रेत माफिया के कर्मचारी अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए वन अमले पर गोलीबारी करने के बाद रेत से भरा ट्रक छुड़ा कर ले गए।
नूराबाद पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी से मचे हड़कंप के बीच रेत माफिया के कर्मचारी एक अन्य ट्रक में भरी रेत छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार वन विभाग को चम्बल नदी से दो ट्रक अवैध रेत भरकर ग्वालियर की ओर ले जाये जाने के बारे में सूचना मिली थी।
इस पर वन विभाग की एक टीम अनुविभागीय अधिकारी (वन) एसके प्रजापति के नेतृत्व में गठित की गई और दोनों ट्रकों का पीछा किया। अमले ने आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक ढाबे पर दोनों ट्रकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच माफिया के लोगों ने गोलीबारी शुरु कर दी और एक ट्रक को छुड़ाकर ले जाने में सफल हो गए, जबकि एक ट्रक को चालक छोड़कर फरार हो गया।गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नही हैं।पुलिस हमलावर रेत माफिया कर्मचारियों की तलाश कर रही है।


