मरे से होगा सामना, निशिकोरी क्वार्टर फाइनल में : फ्रेंच ओपन (लीड-1)
जापान के शीर्ष पुरुष टेनिस खिलाड़ी केई निशिकोरी ने सोमवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है

पेरिस। जापान के शीर्ष पुरुष टेनिस खिलाड़ी केई निशिकोरी ने सोमवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। निशिकोरी ने लाल बजरी के इस बड़े टूर्नामेंट के चौथे दौर में स्पेन के फर्नाडो वर्डासो को मात देककर क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया।
दो घंटे 24 मिनट तक चले इस मुकाबले में निशिकोरी ने स्पेन के खिलाड़ी को 0-6, 6-4, 6-4, 6-0 से मात दी।
वर्डासो ने पहला सेट जीत निशिकोरी को बैकफुट पर धकेल दिया था, लेकिन इसके बाद जापानी खिलाड़ी ने बेहतरीन वापसी की और लगातार तीन सेट जीत अंतिम आठ में प्रवेश किया। निशिकोरी ने इस मैच में चार एस लगाए और 13 में से पांच ब्रेकप्वाइंट हासिल करने में सफल रहे।
क्वार्टर फाइनल में निशिकोरी का सामना विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे से होगा।
इससे पहले सोमवार को ही पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर के मुकाबले में सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने कारेन खाचानोव को मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
मरे ने रूसी खिलाड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से मात दी। यह मुकाबला दो घंटे चार मिनट तक चला। मरे ने इस मैच में पांच एस लगाए, वहीं उनके विपक्षी सिर्फ एक एस ही लगा सके।
मरे नौ ब्रेकप्वांट में से पांच अपने खाते में डालने में सफल रहे। खाचानोव को दो ब्रेक प्वाइंट मिले और उन्होंने दोनों अपने पक्ष में तब्दील किए।


