मुरैना: पंचायत का शराबियों पर जुर्माना लगाने का फैसला
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में करीब आधा दर्जन गांवों की महापंचायत ने शराब पीने वालों और बेचने वालों पर जुर्माना लगाने का फैसला किया है
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में करीब आधा दर्जन गांवों की महापंचायत ने शराब पीने वालों और बेचने वालों पर जुर्माना लगाने का फैसला किया है। पोरसा विकास खंड के आधा दर्जन गाँवो की कल हुई महापंचायत में निर्णय लिया गया है कि गांव का कोई भी व्यक्ति न शराब पियेगा और न ही बेचेगा। अगर शराब पीते कोई पकड़ा गया तो पहली बार एक हजार और दूसरी बार 21 सौ रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा।
पंचायत में कहा गया है कि जुर्माना नहीं भरने पर उसे गांव की गलियों में सफाई करना होगा और इतने पर भी नहीं मानने पर उसे समाज से निष्कासित कर दिया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि पोरसा विकास खंड के ग्राम पददु का पुरा, गढिया रायपुर, गुडे का पुरा, वहोरपुरा, रामबक्स का पूरा, रमगढ़ा और धर्मपुरा के ग्रामीणों ने इस महापंचायत का आयोजन किया था।
महापंचायत में यह भी निर्णय लिया गया कि जो भी व्यक्ति शराब पीने वाले की सूचना देगा, उसे पांच सौ रुपये और महिला को छह सौ रुपये का इनाम दिया जायेगा। पंचायत ने तय किया है कि जुर्माने की राशि ग्राम विकास के कार्यों में खर्च की जायेगी।


