हत्या का आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस ने तीन दिन पूर्व एक महिला की गला रेतकर हत्या करने के मामले में मृतका के प्रेमी को आज प्रतापगढ़ जिले से गिरफ्तार किया है

चित्तौडग़ढ़ । राजस्थान पुलिस ने तीन दिन पूर्व एक महिला की गला रेतकर हत्या करने के मामले में मृतका के प्रेमी को आज प्रतापगढ़ जिले से गिरफ्तार किया है जबकि मृतका एवं हत्यारे के आदिवासी समुदाय का होने के चलते मोताणा एवं चढ़ोत्तरा परम्परा के कारण महिला का शव लेने अब तक कोई नहीं आया है।
पुलिस अधीक्षक प्रसन्न खमेसरा ने बताया कि आरोपी ओम प्रकाश गत 19 जून को अपनी प्रेमिका की गला रेत कर हत्या कर फरार हो गया था।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि तीन माह पूर्व मध्यप्रदेश में मजदूरी करते हुए प्रेम संबंध बन गये थे और दोनों बाद में किराये पर कमरा लेकर रहने लगे।
बाद में जब उसका मन भर गया तो उसने महिला से अपने ससुराल जाने के लिए कह दिया जिस पर पहले झगड़ा हुआ लेकिन कुछ दिन बाद महिला से पीछा छुडाने की नीयत से उसे मोटरसाईकिल पर बिठाकर जंगल ले गया जहां उसने संबंध बनाए तथा बाद में चाकू से गला रेत दिया।
इस दौरान महिला ने संघर्ष भी किया जिसमें उसे चाकू भी लगे।
हत्या के बाद वह मोटरसाईकिल लेकर फरार हो गया जबकि उसका मोबाईल वहीं गिर गया और इसी के जरिये पुलिस ने न केवल महिला की पहचान की बल्कि आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
इधर थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि मृतका एवं हत्यारे के आदिवासी मीणा समुदाय के होने के कारण मृतका के पीहर एवं ससुराल वालों ने मौताणा परम्परा की आड़ लेकर शव लेने से इंकार कर दिया है।


