Top
Begin typing your search above and press return to search.

हत्या, लूट का पेशवर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा

जांजगीर ! लूट व हत्या के प्रयास करने वाले 2 आरोपियों की तलाश में जुटी जिला पुलिस बल को कई चौकाने वाले घटना का खुलासा करने में सफलता हाथ लगी है।

हत्या, लूट का पेशवर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा
X

जांजगीर ! लूट व हत्या के प्रयास करने वाले 2 आरोपियों की तलाश में जुटी जिला पुलिस बल को कई चौकाने वाले घटना का खुलासा करने में सफलता हाथ लगी है। हांलाकि इसके लिए पुलिस को भारी मशक्कत व घटना से जुड़े कड़ी को जोडऩे में समय के साथ माथामच्ची भी खूब करनी पड़ी जिससे लूट के आलावा 2 अनसुलझे हत्या की गुत्थी भी सुलझाने में सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी अक्सर किराये पर वाहन ले जा बीच में ही चालक की हत्या कर चालकी से वाहन ले उड़ते थे। पूरे मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 2 अपचारी बालक भी शामिल है। सभी को न्यायालय में पेश किया गया।
जांजगीर जिला पुलिस को एक लूट व हत्या के प्रयास का मामला बाराद्वार थाने से मिला था। जिसमें प्रार्थीया ने बताया कि उसकी बड़ी बहन का बेटा अपने अन्य साथी के साथ उससे लूट की घटना को अंजाम दिया गया तथा पहचान मिटाने के चक्कर में प्रार्थीया के हत्या का प्रयास कर भाग खड़े हुए थे। यह मामला 9 जनवरी को बाराद्वार थाने में दर्ज किया गया था घटना की रिपोर्ट आनलाइन दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा, थाना प्रभारी बाराद्वार, जांजगीर तथा क्राईम ब्रांच प्रभारी की टीम बनाकर मामले की सूक्ष्म विवेचना की जिम्मेदारी दी थी। इस प्रकरण में पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी 6 से 8 माह पुरानी हत्या की वारदात का भी परत खुलने लगा। साथ ही आरोपियों की संख्या भी बढक़र 5 हो गयी जिसमें 2 अपचारी बालक भी शामिल है। पूरे प्रकरण का सिलसिलेवार जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने पत्रकारो को बताया कि प्रार्थी कु. तिलेश्वरी जायसवाल ने थाना बाराद्वार में रिपोर्ट किया कि वह बाराद्वार स्थित जगरानी कॉलेज में बीएड अंतिम वर्ष की छात्रा है तथा अपनी बड़ी बहन का बेटा आलोक जायसवाल के साथ मोटर सायकल में प्रतिदिन कॉलेज आती जाती है। घटना के दिन भी वह कॉलेज के उपरांत बाराद्वार स्टेट बैंक के एटीएम में अपने भतीजे के साथ गई तथा वहां से 4 हजार रूपये निकाली एवं 5 हजार रूपये पूर्व से रखी थी। फिर वह भतीजे आलोक जायसवाल को घर चलने को बोली तब आलोक ने कहा कि उसे अपने दोस्त आयुष उरांव जो बस्ती बाराद्वार में रहता है से 2 हजार रूपये लेना है एवं अपनी मौसी को मोटर सायकल में बैठाकर उसे बस्ती बाराद्वार न ले जाकर ग्राम छीता पड़रिया के नर्सरी अंदर ले गया तथा सुनसान जगह पर मोटर सायकल को रोक दिया जब आवेदिका उतरी तो आलोक पीछे से उसका गला दबाने लगा तो वह चिल्लाई तथा आलोक का एक साथी जोकि वहॉ पर छिपा था वह बाहर निकल कर आया और आवेदिका का मुंह पीछे से बंद किया एवं आवेदिका का नीला बैग जिसमें नगद 9 हजार रूपये, 3 एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड एवं एक माइक्रोमैक्स का मोबाईल फोन था उसे लूट लिया और आवेदिका का उन लोगों ने पुन: गला दबाया जो वह गिर कर बेहोश हो गई एवं उसके कपड़े आदि भी फट गये तब आरोपी भाग गये। मामले पर पुलिस ने धारा 394, 307, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। पूरे प्रकरण में विवेचना पूर्ण होने उपरांत पुलिस 19 वर्षीय आरोपी आलोक जायसवाल पिता रामकरण जायसवाल ग्राम खैरा निवासी से पूछताछ कर किये गये उक्त खुलासे के उपरंात सभी मामलों में शामिल आरोपियों 25 वर्षीय सेन्दरी निवासी टिकला उर्फ जयनारायण दिवाकर पिता स्व. लक्ष्मण दिवाकर, 19 वर्षीय सेन्दरी निवासी मीनू उर्फ सत्यनारायण दिवाकर पिता स्व. लक्ष्मण दिवाकर एवं 2 अन्य अपचारी बालकों की पतासाजी के लिए विशेष टीमें लगायी गई थी जिन्हें सुरागरसी कर अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों ने मिलकर अपराधों को कारित करना स्वीकार किया। जिन्हें न्यायालय पेश कर रिमाण्ड में लिया गया। जिला पुलिस बल के सामूहिक प्रयास से इस बड़े मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इसमें शामिल समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को उचित पुरूस्कार देने की घोषणा की है।
स्कार्पियों किराए में लेकर चालक कर दी हत्या
आरोपी आलोक जायसवाल पिता रामकरण जायसवाल 19 वर्ष साकिन खैरा एवं उसके साथीदार टिकला उर्फ जयनारायण दिवाकर पिता स्व. लक्ष्मण दिवाकर 25 वर्ष साकिन सेन्दरी तथा दो अपचारी नाबालिक किशोर बालक जो ग्राम सेन्दरी व खैरा के निवासी है के द्वारा सुबह ग्राम खैरा से जांजगीर आकर स्कार्पियों वाहन क्रमांक सीजी-11 एफ 9577 को बलौदा खम्हरिया के लिए बुक कराये उक्त वाहन का चालक राजकुमार साहू था तथा वाहन को लेकर उक्त चारों युवक खम्हरिया बलौदा की ओर गये एवं एक सुनसान स्थान पर लघुशंका के बहाने गाड़ी को रोक कर स्कार्पियों को लूटने की नीयत से आरोपी आलोक जायसवाल द्वारा चालक राजकुमार साहू का गला दबा दिया गया जबकि अन्य साथीदारों द्वारा चालक के हाथ पैर पकडक़र हत्या करने में मदद की गयी। हत्या के उपरांत राजकुमार साहू के शव को बीच वाली सीट के नीचे रखकर लेटा दिये एवं वही चालक का मोबाईल फोन भी बंद कर दिये। आरोपी आलोक जायसवाल स्वयं स्कार्पियों चलाते हुए पंतोरा-उरगा-भैसमा होते उड़ीसा के हीराकुण्ड डेम में ले गया एवं रास्ते में कनकी में पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा तथा हीराकुण्ड डेम में नीचे पानी के किनारे लाश को ले जाकर चारों ने मिलकर पेट्रोल डालकर लाश को आग लगा दिये एवं लाश को पानी में धकेलकर स्कार्पियो लेकर भागकर वापस झारसुगुड़ा स्टेशन में आये जहॉ स्कार्पियो को स्टेशन में खड़ी करके ट्रेन से सभी आरोपी वापस बाराद्वार आ गये। इसके लगभग 10 रोज बाद पुन: आरोपी आलोक जायसवाल तथा एक अपचारी नाबालिक बालक झारसुगुड़ा स्टेशन जाकर उक्त स्कार्पियो को बेचने की नियत से वापस लेकर आये एवं बरपाली-पुटेकेला क्षेत्र में रखे थे जोकि विभिन्न पुलिस पार्टियों द्वारा इस प्रकरण में थाना कोतवाली जांजगीर में गुम इंसान दर्ज कर वाहन एवं चालक को खोजने के प्रयास तेज होने पर आरोपीगण उक्त वाहन को पुटेकेला, चमखा नहर के पास छोड़ कर भाग गये थे। जिस पर पुलिस द्वारा बाद में उक्त वाहन को बरामद किया गया था।
दूसरे मामले में वाहन पलटने से शव छोड़ भागे थे आरोपी
वाहन लूट कर चालक की हत्या के अन्य मामले में मुख्य आरोपी अपने एक अपचारी बालक सेन्दरी निवासी द्वारा सक्ती से एक स्कार्पियों वाहन को खरसिया तक जाने के लिए 23 मई 2016 को किराये पर लिया। वाहन का चालक सुरेश मिश्रा पिता देवी गुलाम 52 वर्ष था जो उक्त तीनों आरोपियों को बैठाकर खरसिया के लिए रवाना हुआ। आरोपियों द्वारा पेशाब करने के बहाने से मसनिया के आगे पलगड़ा के पास वाहन रोकवाये एवं आलोक द्वारा चालक को पिछे से गला दबाकर एवं साथियों के द्वारा हाथ पैर को पकडक़र हत्या कर दी गई तथा उसके सिर को पत्थर से मारा गया। चालक की लाश को बीच की सीट में नीचे रखकर आरोपी आलोक उड़ीसा जाने के लिए खरसिया-चंद्रपुर-सरिया होकर जा रहे थे कि सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर के समीप उक्त वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिस पर सभी तीनों आरोपी वाहन एवं मध्य सीट के नीचे मृत चालक का शरीर छोडक़र भाग गये।

ऐसे पकड़े गये मुख्य आरोपी
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल आरोपी के गृह ग्राम एवं भ्रमण के इलाकों पर सघन जॉच की गई तथा आरोपी द्वारा पूर्व में उपयोग किये गये संचार उपकरणों को साईबर सेल प्रभारी कृष्ण कुमार साहू एवं सहायक चिरंजीव तथा विवेक सिंह के द्वारा आधुनिक तकनिकी का प्रयोग करते हुए निरंतर सर्विलेंस पर रखा। अंतत: प्रकरण के फरार आरोपी द्वारा जब अपने एक परिचित से संपर्क बनाने की कोशिश की गई तो उसका लोकेशन बिलासपुर जिले के उसलापुर में आया जिस पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल बिलासपुर पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित किया गया एवं क्राईम ब्रांच की टीम बिलासपुर रवाना हो गयी। थोड़ी देर बाद आरोपी का लोकेशन लेने पर ग्राम घुटकू जिला बिलासपुर एवं कुछ देर बार पुन: लोकेशन खोडऱी जिला बिलासपुर मिला। उक्त सभी ग्राम बिलासपुर-अनूपपुर-कटनी-दिल्ली मार्ग के रेल्वे स्टेशन है इससे यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी दिल्ली की ओर जा रही ट्रेन से सफर कर रहा था। इस सूचना पर पुन: एसपी द्वारा बिलासपुर के एसपी से चर्चा की गई एवं पेन्ड्रा रोड स्टेशन से अनूपपुर जक्शन तक उक्त ट्रेन के सभी जनरल डिब्बों को सर्च किया गया किंतु आरोपी नहीं मिला। पुन: आरोपी का लोकेशन लेने पर अनूपपुर से आगे बढऩा पाया गया। चूॅकि ट्रेन का गंतव्य अमृतसर था अत: पुलिस पार्टी द्वारा ट्रेन के रिर्जवेशन चार्ट को देर रात्रि में ही प्राप्त किया जाकर संदेहियों को उम्र एवं गंतव्य के तथा बोर्डिंग स्थान के आधार पर शार्टलिस्ट किया एवं निरीक्षक रामकिंकर यादव तथा क्राईम ब्रांच की एक टीम अविलंब रायपुर रवाना हुई तथा पुलिस अधीक्षक महोदय की अनुमति से प्रात: 7 बजे के वायुयान से उक्त टीम 9 बजे दिल्ली पहुॅची जहॉ जीआरपी पुलिस को सूचित कर उनका सहयोग लिया गया एवं ट्रेन के निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचते ही पार्टी द्वार तलाशी शुरू की गई जोकि एस-8 कोच में आरोपी आलोक जायसवाल को उसकी एक महिला मित्र के साथ पकड़ लिया गया। उक्त आरोपी को दिल्ली मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के यहॉ पेश करके ट्रांजिट रिमाण्ड पर जांजगीर लाया गया जहॉ माननीय न्यायालय में पेश कर थाना बाराद्वार के अपराध के संबंध में पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पूछताछ आरंभ की गयी। आरोपी ने न केवल बाराद्वार में अपने साथी सतीश सोनवानी के साथ मिलकर लूट कारित करना स्वीकार किया बल्कि उसके द्वारा पूर्व में कारित किये गये जघन्य अपराधों, लूट के इरादे से हत्या करना एवं साक्ष्यों को मिटाना भी स्वीकार किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it