Top
Begin typing your search above and press return to search.

ससुरालियों पर विवाहिता की हत्या कर अंतिम संस्कार करने का आरोप

सेक्टर-66 मामूरा गांव में पति, जेठ समेत चार लोगों पर विवाहिता की हत्या कर उसका अंतिम सस्ंकार किए जाने का आरोप लगा है

ससुरालियों पर विवाहिता की हत्या कर अंतिम संस्कार करने का आरोप
X

नोएडा। सेक्टर-66 मामूरा गांव में पति, जेठ समेत चार लोगों पर विवाहिता की हत्या कर उसका अंतिम सस्ंकार किए जाने का आरोप लगा है। मृतका के चाचा का आरोप है कि शुक्रवार सुबह बिना परिजनों को सूचना दिए दुबके चोरी आरोपियों ने विवाहिता का अंतिम संस्कार कर दिया।

चाचा का आरोप है कि उन्हें अपने रिश्तेदार के जरिए मामले की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची कोतवाली फेज-3 पुलिस ने चिता को बुझवाया और आरोपी पति को हिरासत में लिया है। वहीं मौके से आरोपी जेठ भागने में कामयाब रहा। पुलिस के मुताबिक, मूलरुप से बिहार के दरभंगा जनपद निवासी पम्मी देवी (22) अपने पति के साथ सेक्टर-66 मामूरा गली नंबर-7 में रहती थी। पम्मी की शादी साढ़े तीन साले पहले बलधड़ी दरभंगा बिहार निवासी सुवेश झा से हुई थी।

सुवेश सेक्टर-68 स्थित ऑरेंट क्राफ्ट कंपनी में नौकरी करता है। परजिनों ने बताया कि उन्होंने शादी के समय सुवेश को दहेज में बाइक समेत करीब 4 लाख रुपए का सामान दिया था। शादी के डेढ़ साल बाद से सुवेश,जेठ राजेश, सास बिंदू और जेठानी झलनी देवी तीन लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। पैसे न लाने पर रोजाना पम्मी की पिटाई की जाती थी। मृतक के मृतक महिला के चाचा राधा रमन झा और अशोक झा ने बताया कि पांच दिन पहले ही सुवेश और राजेश पम्मी को गांव से लेकर नोएडा आए थे।

आरोप है कि गुरुवार रात मारपीट के दौरान पति, जेठ और जेठानी ने पम्मी की हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह बिना परिजनों को सूचना दिए आरोपियों ने मामूरा के शमशान घाट पर पम्मी का अंतिम संस्कार कर दिया।

छह माह पहले भी जान से मारने की कोशिश की थी

करीब छह महीने पहले भी पम्मी का गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान पम्मी किसी आयोजन में शरीक होने के लिए अपने मायके चली गई और उसने थाना घनश्यामपुर में सभी के खिलाफ मारपीट आदि का केस दर्ज कराया। बीते 16 मार्च को ससुराल पक्ष के लोग पम्मी के घर पहुंचे और आगे से दहेज न मांगने की बात कही। इस पर पम्मी के परिजनों ने उसे पति और जेठ के साथ ससुराल भेज दिया।

मृतका के चाचा राधा रमन ने बताया किए उन्हें बिहार से पम्मी के बीमार होने की सूचना मिली थी। जैसे ही वह पम्मी की ससुराल पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। पड़ौसियों से जानकारी करने पर पता चला की उसकी मौत हो गई और शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया जा रहा। अंतिम संस्कार की सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

फॉरेंसिक टीम ने कलेक्ट किए सैंपल

कोतवाली फेज-3 एसएचओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवा दिया था। मगर जब तक बॉडी जल चुकी थी। फॉरेंसिक टीम को घटना की सूचना दी गई। टीम ने चिता से सैंपल कलेक्ट कर लिए।

उन्होंने बताया कि महिला के पति सुवेश का कहना है कि बेटी होने के बाद से उसके पेट में दर्द रहता था। लगातार उसका इलाज कराया जा रहा था। एसएचओ ने बताया कि मृतका के चाचा की शिकायत पर पति, जेठ, जेठानी और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it