गले में सरिया घोंपकर ऑटो चालक की हत्या
सर्फाबाद में गले में सरिया घोंपकर एक ऑटो चालक की हत्या कर दी गई। ऑटो चालक का अर्द्धनग्न शव रविवार सुबह सर्फाबाद में निर्माणाधीन इमारत में मिला
नोएडा। सर्फाबाद में गले में सरिया घोंपकर एक ऑटो चालक की हत्या कर दी गई। ऑटो चालक का अर्द्धनग्न शव रविवार सुबह सर्फाबाद में निर्माणाधीन इमारत में मिला।
सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिस निर्माणाधीन इमारत में पवन का शव मिला है। उसकी दीवार पर चॉक से लिखा है कि धरती का बोझ पागल हूं। दारू छोड़। ये काम में नहीं, मेरा दिमाग करता है।
इसके अलावा कई अन्य बातें भी लिखी हुई है। पुलिस ने मृतक के बेटे दिलीप की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। सेक्टर-49 एसएचओ विनय प्रकाश सिह ने बताया कि मूलरूप से विशनपुर, दरभंगा निवासी पवन कामत (55) ऑटो चलाता था। वह अपने परिवार के साथ सर्फाबाद में किराए पर रहता था।
उस घर में उसका बेटा दिलीप, बहू रीमा रहते हैं। पवन पड़ोस में ही एक घर के बाहर बेड लगाकर सोता था। शनिवार को रोज की तरह रात में खाना खाकर घर के बाहर सोने चला गया। सुबह के समय जब घरवाले उठे तो पवन नहीं मिला। इसके बाद उसका अर्द्धानगन शव लहुलुहान हालत में घर के पास एक निर्माणाधीन इमारत में पड़ा मिला। एसएचओ ने बताया कि पवन कामत के गले में सरिया घोंपा हुआ मिला। एसएचओ ने बताया कि आशंका है कि हत्या रंजिशन की गई हो। पुलिस फिर भी सभी पहलू पर मामले की जांच कर रही है।
अक्सर जाते थे शराब पीने
मृतक के बेटे दिलीप कामत ने बताया कि पिता करीब 8 माह पहले गांव से लौटे थे। वह अक्सर निर्माणाधीन इमारत के पास शराब पीने जाते थे। शनिवार रात वह उनके साथ घर आए थे। रात 9 बजे तक वह घर में ही थे। दिलीप ने बताया कि उनकी किसी से भी दुश्मनी नहीं है। उनके पिता बेहद शांत स्वभाव के थे। उनकी मां गांव में ही रहती है।
जिस निर्माणाधीन इमारत में पवन का शव मिला है। उसकी दीवार पर चॉक से लिखा है कि धरती का बोझ पागल हूं। दारू छोड़। ये काम में नहीं, मेरा दिमाग करता है। इसके अलावा कई अन्य बातें भी लिखी हुई है। जो बातें दीवार पर लिखी गई है। उसका बहुत ज्यादा कोई अर्थ नहीं निकल रहा है। यानि की सामान्य हालत में यह बातें नहीं लिखी गई है।
मृतक के शरीर पर भी लिखने की कोशिश की गई
ऑटो चालक पवन को मारने के बाद हत्यारे ने उनके कपड़े उतार दिए। सिर्फ एक अंडरवियर उनके बदन पर छोड़ा। हत्या करने वाले शख्स ने उनके शव पर चोर और सरिए से भी कुछ लिखने की कोशिश की। मृतक के पीठ पर सरिए से कुछ लिखा भी गया है। लेकिन पुलिस ने नहीं बताया कि मृतक की पीठ पर क्यो लिखा है।


