इटावा में झाडफूंक कर भूतप्रेत उतारने वाले की हत्या
उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बकेवर इलाके में झाडफूंक भूतप्रेत उताने वाले वाले तांत्रिक की हत्या कर दी जिससे इलाके में सनसनी फैल गई ।

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बकेवर इलाके में झाडफूंक भूतप्रेत उतारने वाले वाले तांत्रिक की हत्या कर दी जिससे इलाके में सनसनी फैल गई ।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ओमवीर सिंह ने आज यहां बताया कि लवेदी क्षेत्र के ग्राम मलेपुर निवासी 42 वर्षीय हरि गोविंद का तंत्र-मंत्र कर भूतप्रेत उतारने का काम करता था । इसी सिलसिले में गुरुवार को वह भगत कुडरिया गांव में सुघर दोहरे के घर गया था और रात को पूजा के दौरान ही हर गोविंद के साथ गृह स्वामी के दामाद विपिन के बीच कुछ कहा सुनी को हुई । बात बढ़ने पर विपिन ने तांत्रिक के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर दिया जिससे तांत्रिक की मृत्यु हो गई।
घटना के बाद घर के लोग फरार हो गये। सुबह जब सुघर के घर के सामने के रास्ते से गांव के लोग निकले तो उन्होंने वहां पडिया एवं बकरे का कटा शव पडा देखा तो माथा ठनका। वे लोग अंदर गए तो वहां हर गोविंद का खून से लथपथ शव पड़ा मिला।
श्री सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में सात लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने आज आरोपी सुघर दोहरे और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


