जमीन विवाद में सौतेले बड़े भाई की हत्या
अम्बिकापुर नगर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेण्ड्राखुर्द में जमीन विवाद को लेकर सौतेले भाई व उसके परिवार ने बड़े भाई को डंडे से पीट-पीट कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।
अम्बिकापुर। अम्बिकापुर नगर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेण्ड्राखुर्द में जमीन विवाद को लेकर सौतेले भाई व उसके परिवार ने बड़े भाई को डंडे से पीट-पीट कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।
दिलचस्प बात यह है कि हत्या के बाद आरोपी रिपोर्ट लिखाने गांधीनगर थाना पहुंच गये। इधर पुलिस को फोन पर घटना के बारे में पता चल गया था। पुलिस ने थाने पहुंचे हत्या में शामिल एक नाबालिग सहित चार को पकड़ लिया है। पुलिस ने उक्त चारों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मेण्ड्राखुर्द निवासी स्व. शिवरतन राजवाड़े की दो पत्नियां हैं। शिवरतन की मृत्यु पश्चात दोनों पत्नी का परिवार अलग-अलग रहने लगा। बड़ी पत्नी से एक लड़का व दो लड़की हैं। छोटी पत्नी से एक लड़का एक लड़की हैं। जबसे परिवार अलग हुये पिता के जमीन बांटवारे को लेकर विवाद चलने लगा।
गत शनिवार की शाम जमीन बंटवारे को लेकर दोनों परिवारो के बीच जमकर विवाद हुआ था। रविवार की सुबह पुन: जमीन बंटवारे को लेकर विवाद होने लगा। इसी बीच शिवरतन की छोटी पत्नी धनेश्वरी, लड़का विफल राजवाड़े, बहु आरती राजवाड़े व नाबालिग किशोरी मिलकर बड़ी पत्नी के बेटे सुखराम राजवाड़े की डंडे से पिटाई करने लगे।
इसी बीच विफल ने एक मोटे डंडे से सुखराम के सिर में प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे लहुलूहान होकर सुखराम मौके पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद हत्या में शामिल विफल, धनेश्वरी, आरती राजवाड़े व एक नाबालिग किशोरी गांधीनगर थाना रिपोर्ट लिखाने पहुंच गये। पुलिस ने उक्त चारों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो के सुपुर्द कर दिया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरेश भगत, संजय श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा, निर्मल राजवाड़े व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।


