छात्रा की गला घोंटकर की हत्या
दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक 12वीं कक्षा की छात्रा की एक अन्य छात्र ने हत्या कर दी
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक 12वीं कक्षा की छात्रा की एक अन्य छात्र ने हत्या कर दी। बताया जाता है कि मामूली झगड़े के बाद छात्र ने इस वारदात को अंजाम दिया। शुरुआती जांच से पता चला है कि उन दोनों के बीच पिछले एक साल से दोस्ती थी और अब विवाद के बाद दोनों में अनबन थी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि कि छात्रा को आरोपी सार्थक कपूर ट्यूशन जाते समय रास्ते में मिला और फिर वे दोनों शाम साढ़े पांच बजे रोहिणी सेक्टर-17 के पार्क के समीप संकरी गली में पहुंचे। यहीं पर उनके बीच झगड़ा हो गया और झगड़े में आक्रमक हुए सार्थक ने छात्रा का गला घोंट दिया। गला घोंटने के बाद उसकी मौत हो गई। सार्थक हत्या करने के बाद छात्रा के शव को वहीं छोड़कर घर चला गया।
जब रात साढ़े आठ बजे तक लड़की घर नहीं पहुंची तो उसके पिता ने उसके बारे में पता करने के लिए सार्थक और उसके पिता से संपर्क किया। आरोपी ने पहले तो अनभिज्ञता जाहिर की लेकिन बाद में हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। सार्थक कपूर बीसीए का छात्र है और रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में रहता है। लड़की के परिजनों के मुताबिक सार्थक उनकी बेटी से स्कूल में एक साल सीनियर था और अक्सर परेशान करता रहता था।
उन्होने आरोप लगाया कि आरोपी लड़का ने उसके फोटो आदि खींचकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था इसकी शिकायत प्रिंसीपल से की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।


