रेलवे इंजीनियर की हत्या
झारखंड के उग्रवाद प्रभावित लातेहार जिले के टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन पर बन रहे पुल का निरीक्षण करने पहुंचे रेल इंजीनियर एवं रेल कार्य निरीक्षक मधु समझदार की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है

लातेहार । झारखंड के उग्रवाद प्रभावित लातेहार जिले के टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन पर बन रहे पुल का निरीक्षण करने पहुंचे रेल इंजीनियर एवं रेल कार्य निरीक्षक मधु समझदार की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह ने आज यहां बताया कि रेलवे इंजीनियर एवं साइट इंचार्ज मधु समझदार का शव पुल निर्माण वाली जगह से करीब 50 फीट की दूरी पर एक गड्ढे से बरामद किया गया।
इंजीनियर का शव की गड्ढे में होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) पलामू प्रक्षेत्र विपुल शुक्ला समेत पुलिस के कई अधिकारी अतिरिक्त बल के साथ बालूमाथ थाना क्षेत्र के बुकरू ग्राम के महुआटांड़ टोले के समीप घटनास्थल पर पहुंचे।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि मृतक रेलकर्मी मधु टोरी स्टेशन में तैनात थे और मंगलवार की शाम उनका अपहरण हो गया था। इस पुल का निर्माण रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी करा रही है।
मूल रूप से बगोदर निवासी मधु का परिवार हजारीबाग में रहता है। हालांकि परिवार को फिरौती से संबंधित कोई फोन नहीं आया था।


