नासिक में मुस्लिम धर्म गुरु कि हत्या, अफगानिस्तानी सूफी संत को सिर में मारी गोली
अफगानिस्तान के एक सूफी संत की महाराष्ट्र के नासिक जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को संदेह जताया कि यह हत्या संपत्ति विवाद में की गई है।

नासिक: अफगानिस्तान के एक सूफी संत की महाराष्ट्र के नासिक जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को संदेह जताया कि यह हत्या संपत्ति विवाद में की गई है। जिले के येओला पुलिस ने हत्या के मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। आरोपियों ने एक सुनसान जगह पर सूफी बाबा पर कई गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
नासिक के पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और चारों आरोपियों की धर-पकड़ की जा रही है।
पाटिल ने बताया कि 35 वर्षीय सूफी संत ख्वाजा सैय्यद चिश्ती को स्थानीय लोग 'सूफीबाबा' कहते थे। वह धार्मिक सम्मेलनों और मस्जिद में उपदेश देते थे। वह पहले दिल्ली में रहते थे, उसके बाद वह कर्नाटक में रहे और अंत में आकर महाराष्ट्र रहने लगे। उनके पास अफगानिस्तान का पासपोर्ट था और वह वैध रूप से भारत में रह रहे थे।
उन्होंने बताया कि चारों आरोपी मंगलवार देर शाम हत्या करने के बाद कथित रूप से सूफी बाबा की एसयूवी से फरार हो गए।


