Top
Begin typing your search above and press return to search.

अमरोहा में लापता बालक की हत्या, शव मिलने पर भीड़ ने जाम लगाया

उत्तर प्रदेश में अमरोहा के गजरौला क्षेत्र से एक सप्ताह से लापता बच्चे की हत्या कर दी,जिसका शव आज बरामद किया गया

अमरोहा में लापता बालक की हत्या, शव मिलने पर भीड़ ने जाम लगाया
X

अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा के गजरौला क्षेत्र से एक सप्ताह से लापता बच्चे की हत्या कर दी, जिसका शव आज बरामद किया गया।

बालक की हत्या के बाद गुस्साये लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने के सामने शव रख जाम लगाया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि औद्योगिक नगरी गजरौला इलाके के मोहल्ला अतरपुरा निवासी सुनील का सात वर्षीय पुत्र राहुल गुरुवार को स्कूल से पढ़कर घर वापस आने के बाद बस्ता घर रखकर दोस्तों के साथ मोहल्ले में खेलने चला गया था। काफी देर तक बच्चा घर नहीं पहुंचा। उसकी तलाश की ,लेकिन उसका पता नहीं चल सका। पिता ने मोहल्ले वालों को साथ लेकर बेटे के अचानक लापता होने और बच्चा चोर गिरोह की चर्चाओं के मद्देनजर अनहोनी की आशंका जताई।

उन्होंने बताया कि बच्चा गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई । परिजनों का आरोप है पुलिस ने मदद के बजाय उन्हें डांटकर भगा दिया। थक हार कर पीडित परिजनों ने मंडी धनौरा पुलिस क्षेत्राधिकारी मोनिका यादव से बच्चा गायब होने की व्यथा सुनाई और सहायता की गुहार लगाई। परिजनों को वहां भी निराशा ही हाथ लगी। उल्टे बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने के आरोप में पीडित पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की पुलिस की चेतावनी से उसके होश उड़ गए।

आज मोहल्ले अतरपुरा निवासी 19 वर्षीय विशाल केसरी नजदीक के खाली पडी भूमि पर फावड़े से गड्ढा खोद रहा था। वहां से गुजर रहे जन्मसिंह ने सुबह-सुबह गड्ढा खोदने का कारण जानना चाहा तो विशाल कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जन्मसिंह ने गड्ढे में झाँककर देखा उसमें लहुलुहान बच्चे का शव पडा देख उसके होश उड़ गए। विशाल से सच उगलवाने के लिए सख्ती करने पर उसने सिर्फ़ इतना कहा कि उसे कोई शव दे कर गया है। जबरन उससे गड्ढा खोदकर शव दबाने को कहा गया था। गुमशुदा बच्चे का शव मिलने की सूचना पर मोहल्ले के लाेगाें ने विशाल की जमकर पिटाई की। इस दौरान मोहरका पट्टी निवासी कादिर के ले देकर निबटाने के दबाव ने भीड का गुस्सा और बढा दिया।

इस बीच आक्रोशित भीड़ ने कादिर को बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझ कर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। सूचना पर पुलिस ने उससे लोगों से बचाया। आक्रोशित भीड़ ने बच्चे का शव थाने के गेट के सामने बदायूं-पानीपत स्टेट हाईवे-51 पर रखकर धरना प्रदर्शन कर जाम लगा दिया।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम हट सका।
घटनाक्रम के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि औद्योगिक नगरी गजरौला मे अतरपुरा मोहल्ले में एक सात वर्षीय मासूम की अगवा कर निर्मम हत्या का मामला सामने आया है।हत्या कर बच्चे के शव को गड्ढे में दबाने जा रहे आरोपी विशाल केसरी को लोगो ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद ही निर्दोष मासूम की हत्या की वजह पता चल सकता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it