झारखंड में मासूम बच्ची की हत्या
झारखंड में पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव में अपराधियों ने तीन वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण कर हत्या कर दी है
डालटनगंज। झारखंड में पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव में अपराधियों ने तीन वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण कर हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के पूर्णाडीह निवासी अभय पासवान की बच्ची श्वेता कुमारी का शव गांव से लगे मलय नदी से बरामद किया गया है।
दो दिन पूर्व ही बच्ची अपनी मां संगीता देवी के साथ पूर्णाडीह अपने नाना-नानी के घर आयी थी। इसी दिन हैदरनगर से ही परिचित बिरजू पासवान भी आया था।
पूर्व से जान पहचान होने के कारण रात में बिरजू अपने साथ बच्ची को लेकर सो गया लेकिन सुबह दोनों गायब मिले। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक मामला दर्ज कराया गया।
लापता बच्ची की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी । इस क्रम में बच्ची का शव नदी के समीप से आज सुबह बरामद किया गया।
घटना के बाद से बिरजू फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार, बिरजू और अभय के बीच नजदीकियां थी।
कुछ माह पूर्व बिरजू ने अभय से नौकरी लगवाने के लिए दो लाख रुपये ले चुका था और हमेशा घर आता-जाता रहता था।
हत्या किस वजह से की है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।


