सर्राफा व्यापारी की हत्या
उत्तर प्रदेश में अमेठी के शहर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने एक सर्राफ व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी

अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी के शहर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने एक सर्राफ व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार कस्बा निवासी अजय सोनी (27) कल रात अपनी दुकार बंद कर घर लौट रहा था।
उसके पास ज्वैलरी से भरा बैग था।
इस बीच गवर्मेन्ट स्कूल के पास दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उससे बैग छीनने का प्रयास किया।
विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए। गंभीर हालत में अजय को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे ट्रामा सेन्टर लखनऊ रिफर कर दिया गया।
लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। कस्बे के व्यापारियों ने हत्या के विरोध में आज अपनी-अपनी दुकानें बंद कर रखीं।
व्यापारियों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द मृतक के हत्यारे को गिरफ्तार किया जाय।व्यापारियों के विरोध काे देखते हुए क्षेत्र में कई थानों की पुलिस को लगाया गया है।


