अंधविश्वास में की हत्या
झारंखड में पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के सजवन गांव में आज जादू टोना के आरोप में पति-पत्नी की हत्या कर दी गई

डाल्टेनगंज| झारंखड में पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के सजवन गांव में आज जादू टोना के आरोप में पति-पत्नी की हत्या कर दी गई।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सजवन गांव के रामसुंदर मेहता की पत्नी मनोरमा देवी पर कुछ लोगों को डायन होने का शक था। इसी शक के कारण कुछ लोगों ने आज सुबह उनके घर पर हमला कर दिया और पति-पत्नी की तेज धार के हथियार से हत्या कर दी तथा उनके दो बेटों को गंभीर रूप से घायल कर दिया । वहीं, उनकी दो बेटियों ने घर से भाग कर जान बचाई।
इस बीच पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने यहां बताया कि हत्या का कारण सम्पत्ति विवाद है और इसे जादू टोना से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए । उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी के साथ चार बच्चों की हत्या करने के इरादे से हमला किया था । इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है ।


