आम तोड़ने के विवाद में हत्या
उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा क्षेत्र में आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा क्षेत्र में आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि टिकरी नागी गांव निवासी मान सिंह पटेल के आम के पेड़ से पड़ोसी गांव बरुआ निवासी फूलचंद के घर की लड़कियां गुरुवार शाम आम तोड़ रही थी कि इस बीच मानसिंह आ गया और उसने डांट कर लड़कियों को डांट कर भगा दिया।
इस बात को लेकर मानसिंह आम तोड़ने का उलाहना लेकर बरुआ गांव में फूल चंद्र के घर पहुंच गए और दोनो के बीच कहासुनी हो गई। मानसिंह अपने घर लौट रहा था कि तभी फूलचंद,उसका भाई ज्ञानसिंह, उदयसिंह, मान सिंह के साथ मिलकर रास्ते में मानसिंह और उसके लड़के विपिन के ऊपर हमला बोल दिया। पिटाई से मानसिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसका लड़का विपिन घायल हो गया। हमलावर मौके से फरार हो गए सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई।
पुलिस ने इस सिलसिले में फूलचंद और उसके तीन भाइयों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है ।पुलिस हत्या आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं।


