Top
Begin typing your search above and press return to search.

पटना में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, अपराधी घटना को अंजाम देकर हो जाते है फ़रार

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का बोलबाला है और अपराधी बेखौफ होकर अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वही मीडिया से बात करते हुए अवकाश कुमार ने बताया कि आज सुबह 9:15 बजे के करीब आलमगंज थाना में सूचना मिली कि यहां दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है

पटना में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, अपराधी घटना को अंजाम देकर हो जाते है फ़रार
X

पटना। बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का बोलबाला है और अपराधी बेखौफ होकर अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वही मीडिया से बात करते हुए अवकाश कुमार ने बताया कि आज सुबह 9:15 बजे के करीब आलमगंज थाना में सूचना मिली कि यहां दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है फिलहाल अपराधी घटना को अंजाम दे फ़रार हो जाते हैं वहीं इस घटना के बाद पटना एस एस पी अवकाश कुमार और पटना सिटी पूर्वी एसपी रामदास पहुंचे और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने और इलाके में घटना की जायजा लेते हुए नजर आए ।

मौके पर स्थानीय पुलिस और एफएसएल की टीम भी पहुंची जहां पांच खोखे बरामद किए गए इस घटना में दो लोगों की पुष्टि करने की एस एस पी अवकाश कुमार ने किया है और एक की घायल होने की बात कही जो खतरे से बाहर है वहीं एस एस पी ने बताया कि प्रथम दृष्टिकोण है जो हम लोगों को मिली है जहां एक मोटरसाइकिल से तीन अपराधी आए थे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किये गए और अपराधी की पहचान की जा रही है।

पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है वहीं बीती रात मालसलामी में भी तीन लोगों को चाकू मार कर घायल कर दिया गया। उसे मामले में भी एस एस पी ने ही बताया कि उसे मामले में भी अनुसंधान चल रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं और लगातार अपराधियों को धर पकड़ के लिए छापेमारी भी कर रही है वही तिहरा कांड को लेकर एसएसपी ने बताया कि घटना का कारण क्या है अब तक अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है जब तक अपराधी पकड़ मे नहीं आते हैं तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है।

हालांकि घायल धनंजय मेहता से पुलिस ने पूछताछ की तो कुछ वह बोलने से इनकार कर रहे हैं वहीं एसएसपी ने बताया कि घायल के बयान पर ही कुछ स्पष्ट किया जाएगा कि आखिर घटना की वजह क्या है फिलहाल पुलिस सभी मामलों में जांच कर रही है वहीं पत्रकारों के सवालों पर एस एस पी ने बताया कि 2 साल पहले विवाद हुआ था उस मामले में भी जांच की जा रही है

पुलिस ने बताया कि आपराधिक घटनाएं जो घट रही हैं पहले की तुलना में वह कम है। जो आप लोगों के बीच हम लोगों ने शेयर किया था लेकिन पटना सिटी में पहले भी हत्या होती थी और अब भी होती चली आ रही है फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि चेकिंग अभियान चलाई जाए लेकिन शहर के बीचो-बीच चैकिंग चलाई जा रही है लेकिन अपराधी तो गली की ओर आ सकते हैं प्रशासन की गली जो है लिंक पथ है उसके और ध्यान नहीं है अपराधी आराम से कांड करते हैं और लिंक पथ की और निकल चल जाते। प्रशासन शहर के नुक्कड़ चौराहे पर जांच अभियान चला रही है। इस दौरान पटना के एस एस पी ने कहा कि हमने इस मामले में अभी प्रशासन को हर एक क्षेत्र में निगरानी करने के लिए बोल रखा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it