नगर पालिका की मनमानी, क्लीनिक के सामने लगाए रहते हैं कूड़े का अंबार
बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद स्थित चौधरी क्लीनिक के के सामने नगर पालिका की मनमानी के चलते लगा रहता है

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
सिकंदराबाद। बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद स्थित चौधरी क्लीनिक के के सामने नगर पालिका की मनमानी के चलते लगा रहता है गंदगी का अंबार चौधरी क्लीनिक के डॉक्टर जगत सिंह, ने बताया कि सिकंदराबाद नगर के गुलावठी रोड स्थित मेरा चौधरी क्लीनिक है।
जिसके सामने हर रोज नगरपालिका के कर्मचारी नगर से निकलने वाला कूड़ा करकट हर रोज मेरे क्लीनिक के सामने डालते हैं। जिससे मेरे क्लीनिक के सामने गंदगी का अंबार लगा रहता है।
जिसकी शिकायत मैंने नगर- पालिका के इओ व सफाई इन्स्पेक्टर से कई बार कर चुका हूँ कि यहां पर कूड़ा ना डालें यहाँ मेरा (क्लीनिक) है इससे मेरे मरीज़ भी प्रभावित होते हैं व इन्फैक्शन (संक्रमण) फैलने का भी डर रहता है।
लेकिन बरसों से शिकायत करने के बाद भी नगर पालिका के कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। और हर रोज मेरी क्लीनिक के सामने ही कूड़ा डालते हैं। जिसे मुझे और मेरे मरीजों को काफी परेशानी होती है गंदगी का अंबार लगा रहता है।
पीड़ित डॉक्टर का यह भी कहना है कि कई साल से मैंने जनप्रतिनिधियों से लेकर उच्च अधिकारियों तक गुहार लगाई लेकिन आज तक कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।
तो वहीं इस मामले में सिकंदराबाद नगर पालिका सफाई निरक्षक राजेन्द्र सिंह का कहना है कि अभी मैं छुट्टी पर हु एक-दो दिन में कूड़ा हटाने का इंतजाम करा दिया जाएगा।


