नगर निगम के ड्रायवर ने नशे में कई वाहनों पर चढ़ा दिया वाहन, गिरफ्तार
नशा इतनी बुरी चीज है कि क्या हो रहा है और क्या कर रहे हैं इसका तक पता नहीं चलता। आज नगर निगम जोन क्रमांक 1 के ट्रक ड्रायवर का भी यही हाल रहा

रायपुर। नशा इतनी बुरी चीज है कि क्या हो रहा है और क्या कर रहे हैं इसका तक पता नहीं चलता। आज नगर निगम जोन क्रमांक 1 के ट्रक ड्रायवर का भी यही हाल रहा। उसने इतनी शराब पी ली थी कि रास्ते में चल रहे कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया गनिमत यही रही कोई बड़ा हादसा नही हुआ। इस दौरान दो महिला व बच्ची बाल-बाल मच गई।
एक्टिवा को जोरदार टक्कर मारने के बाद जब ट्रक नाले में जा घुसी और रुकने के बाद लोगों ने उस पर जमकर हाथ सफाई की। शनिवार को शराब के नशे में धुत नगर निगम के ड्राइवर ने खमतराई थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर में ट्रक को घूसाकर जमकर उत्पात मचाते हुए सडक़ किनारे खड़ी कई बाइकों और एक्टिवा ठोकर मारते हुए आगे निकल गई। इस बीच ट्रक ड्रायवर ने दो महिला और बच्ची को कुचलने का प्रयास किया और वे बाल-बाल बच गई। इस दौरान ट्रक एक दुकान के पास एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एमके 1595 और एक बाइक को टक्कर मारते हुए नाली में जा घुसा और रुपेश हेयर ड्रेसर सेलुन दुकान के पास रुक गया। एक्टिवा सामने चक्के में और बाइक पीछे वाले चक्के में जा फंसी।
जैसे ही ट्रक रुकी लोगों ने उसे उता और घसीटते हुए नीचे लेकर आ और जमकर धुनाई करते हुए जमकर हाथ सफाई। इस दौरान लोगों ने ट्रक में भी तोडफ़ोड़ कर दी।


