नगर निगम जल्द मुहैया कराएगा पानी एटीएम
नगर निगम मई महीने तक वार्डों में पानी एटीएम चालू कराकर लोगों को सस्ती दरों पर आरओ फिल्टर्ड पानी मुहैया करा देगा।

गाजियाबाद। नगर निगम मई महीने तक वार्डों में पानी एटीएम चालू कराकर लोगों को सस्ती दरों पर आरओ फिल्टर्ड पानी मुहैया करा देगा। गुरुवार को निगम ने 55 स्थानों पर पानी एटीएम और 33 मोबाइल पानी एटीएम लगाए जाने के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिए हैं। इस काम के लिए छह फर्मों को जिम्मेदारी दी गई है। नगर निगम के जलकल अभियंता आरके यादव ने यह वर्क आर्डर कर फर्मों को तत्काल काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
साहिबाबाद और विजयनगर जोन में अभ्युदय ऑटोमेशन कांसेप्ट एंड टैकभनोलोजिस प्राइवेट लिमिटेड व परफेक्ट वेंगिग सिस्टम, मोहननगर जोन में मैसर्स राइज वर्ल्ड, सिटी जोन द्वितीय में स्ट्रक्चर इंडिया ट्रेडिंग प्रा.लिमिटेड को वर्क आर्डर दिया गया है।
महापौर अशु वर्मा का कहना है कि अप्रैल अंत तक यह पानी एटीएम बनकर तैयार हो जाएंगे। मई महीने से लोगों को इनसे पानी मिलना शुरू हो जाएगा। इन पानी एटीएम से एक रुपए में 250 मिली. ठंडा पानी, दो रुपए में एक लीटर ठंडा पानी और महज 5 रुपए में 20 लीटर नार्मल फिल्टर्ड पानी मिलेगा।


