डेयरियों के खिलाफ अभियान चलाएगा नगर निगम
शहर में दोबारा फिर से स्थापित होती डेयरियों को देखते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रवर्तन दल व थाना सदर बाजार के साथ शुक्रवार को बड़ा अभियान चलाया

मेरठ। शहर में दोबारा फिर से स्थापित होती डेयरियों को देखते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रवर्तन दल व थाना सदर बाजार के साथ शुक्रवार को बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने थापर नगर, मिशन कंपाउंड व घोसियान आदि इलाकों में दर्जनों पशु डेयरी संचालकों को चेतावनी दी। साथ ही दो भैंसों को जब्त कर जल्द ही डेयरी हटाने की चेतावनी दी।
बता दें कि आगामी 28 अगस्त से नगर निगम शहर भर में डेयरियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाने जा रहा हैं। जिसके चलते शुक्रवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल व पुसिल टीम ने सबसे पहले थापर नगर पहुंची। इस दौरान वहां स्थापित डेयरियों में सैकड़ों पशु देखकर सभी अचंभित रह गए। इस पर स्वास्थ्य अधिकारी बोले यार जब तुम्हें एक बार मना कर दिया हैं कि शहर में डेयरियां नहीं चलेंगी, तो बार-बार अपने पशुओं को लाकर क्यों बांध देते हो। स्वास्थ्य अधिकारी एकाएक इतने उग्र हो गए कि उन्होंने भैंसों को निगम की गाड़ी में भरने के आदेश दिए। जिसके चलते टीम ने विरोध के बाद भी दो भैंसों को जब्त कर लिया। हालांकि डेयरी संचालकों ने इस बात का पुरजोर विरोध भी किया, लेकिन टीम की सख्ती के आगे किसी की एक न चली।
थापर नगर के बाद टीम मिशन कंपाउंड व मौहल्ला घोसियान पहुंची। जहां 31 अवैध डेयरी को चिन्हित कर जल्द से जल्द डेयरी शहर से बाहर करने की चेतावनी दी। वहीं अपर नगरायुक्त अमित कुमार ने कहा कि आगे भी अभियान जारी रहेगा।


