नगर पालिका ने सरकारी जमीन कराई कब्जेदारों से मुक्त
खोड़ा थाने के पास से सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जे को नगर पालिका परिषद ने ध्वस्त कर दिया। इस बीच अधिकारियों ने करीब 3000 वर्ग मीटर जमीन कब्जामुक्त कराई

गाजियाबाद। खोड़ा थाने के पास से सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जे को नगर पालिका परिषद ने ध्वस्त कर दिया। इस बीच अधिकारियों ने करीब 3000 वर्ग मीटर जमीन कब्जामुक्त कराई। इस दौरान इलाके के लोगों ने हंगामा भी किया, लेकिन पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया।
अधिशाषी अभियंता केके भड़ाना का कहना है कि लोगों को जनवरी माह में 22 नोटिस जारी किए गए थे। बावजूद इसके लोगों ने अवैध कब्जा नहीं हटाया। खोड़ा में लोगों ने नगर पालिका परिषद की करीब 2500-3000 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा कर रखा था।
इसे खाली करने के लिए नोटिस भी दिए गए थे। कुछ लोगों ने तो कब्जे हटा लिए थे, लेकिन पांच से छह मकानों में लोग रहते थे। इस दौरान अवैध निर्माण गिराने से पहले लोगों को सामान निकालने का समय दिया गया था। इसके बाद ही कार्रवाई की गई।
इस दौरान सफाई इंस्पेक्टर संजीव कुमार, दीपक, प्रशासनिक अधिकारी धीरज द्विवेदी, कानूनगो समेत पालिका के अधिकारी व खोड़ा एसएचओ ओपी सिंह मौजूद रहे।


