Begin typing your search above and press return to search.
नगर आयुक्त ने रोडवेज को भेजा नोटिस
पुराने बस अड्डे का कूड़ा सड़क के किनारे फेंकने पर नगरायुक्त सीपी सिंह ने रोडवेज के आरएम को नोटिस भेजा है
गाजियाबाद। पुराने बस अड्डे का कूड़ा सड़क के किनारे फेंकने पर नगरायुक्त सीपी सिंह ने रोडवेज के आरएम को नोटिस भेजा है।
नोटिस में कहा गया है कि विभाग के सफाईकर्मी पुराने बस अड्डे की सफाई करके कूड़ा सड़क के किनारे फेंक देते हैं जिससे गंदगी का अंबार लग जाता है।
कूड़ा एकत्र कर नगर निगम के बनाए गए डंपिंग ग्राउंड में डाला जाए। उधर आरएम पीके बोस का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है।
विभाग के सफाईकर्मी को निर्देश देगे कि कूड़ा सड़क के किनारे न फेंके। इससे लोगों को परेशानी होती है। साथ ही गंदगी फैलती है।
Next Story


