नगर आयुक्त ने वसुंधरा जोन का किया औचक निरीक्षण
नगर आयुक्त चन्द्र प्रकाश सिंह ने वसुन्धरा जोन स्थित वैशाली, साईट-4 औद्योगिक क्षेत्र तथा मोहननगर जोन स्थित वृन्दावन गार्डन का निरीक्षण किया गया

गाजियाबाद। नगर आयुक्त चन्द्र प्रकाश सिंह ने वसुन्धरा जोन स्थित वैशाली, साईट-4 औद्योगिक क्षेत्र तथा मोहननगर जोन स्थित वृन्दावन गार्डन का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान नगर आयुक्त ने सबसे पहले वैशाली स्थित साहिबाबाद नाले की दीवार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय वैशाली आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों और मुख्य अभियन्ता तथा क्षेत्रीय अवर अभियन्ता-सिविल मौजूद थे। नगर आयुक्त नाले को ठीक करने के लिए मुख्य अभियंता को निर्देश दिए।
वैशाली आरडब्ल्एयूए के पदाधिकारी नाले की दीवार बनवाने तथा वहां के कूड़ाघर को विलोपित किए जाने के सम्बन्ध में अनभिज्ञ थे, जानकारी प्राप्त होने पर उनके द्वारा नगर आयुक्त को धन्यवाद दिया गया। वसुन्धरा जोन अन्तर्गत साईट-4 औद्योगिक क्षेत्र के नाले का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि नाले से निकाली गई सिल्ट सूखने के बाद भी उठाई नहीं गई थी। जिसके लिए क्षेत्रीय अभियंता को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि कल तक नाले के आड़े से गन्दगी हवाए जाए। इसके बाद नगर आयुक्त ने सडकों का भी निरीक्षण किया।
सड़कों की साफ-सफाई ठीक थी परन्तु वहां के निवासियों द्वारा शिकायत की गई कि उक्त सड़क पर बद्सत के मौसम में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिससे आवागमन में परेशानी होती है। इस पर नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय अवर अभियन्ता को जलभराव की समस्या का समुचित निराकरण कराये जाने का निर्देश दिए।


