'अमेरिका नाटो का समर्थन करेगा, सदस्य योगदान बढ़ाएं'
म्युनिख ! अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने शनिवार को कहा कि उनका देश नाटो को पूरा समर्थन देगा, मगर सदस्य देशों को अपना रक्षा योगदान बढ़ाना होगा।

म्युनिख ! अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने शनिवार को कहा कि उनका देश नाटो को पूरा समर्थन देगा, मगर सदस्य देशों को अपना रक्षा योगदान बढ़ाना होगा। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पेंस ने जर्मनी में आयोजित 53वें म्युनिख सुरक्षा सम्मेलन में अपने भाषण में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से अपने देश का समर्थन दोहराया।
पेंस ने विश्व के नेताओं और राजनयिकों को संबोधित करते हुए कहा, "अमेरिका नाटो का पूरा समर्थन करता है और इस उत्तर अटलांटिक गठबंधन को अपनी वचनबद्धता में अडिग रहेगा।"
उन्होंने कहा, "यह राष्ट्रपति ट्रंप का वादा है : हम आज और हमेशा यूरोप के साथ खड़े रहेंगे, हम आजादी, लोकतंत्र, न्याय और कानून के शासन के समान महान आदर्शो से एक साथ बंधे हुए हैं।"
पेंस ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि नाटो के सदस्य अपने योगदान बढ़ाएं।
ट्रंप के शपथ ग्रहण के समय से ही अमेरिका बार-बार नाटो देशों का आह्वान किया है कि वे रक्षा में अपने जीडीपी का दो प्रतिशत निवेश करें।
वाशिंगटन और नाटो के अनुसार, सिर्फ चार यूरोपीय देश -एस्तोनिया, ग्रीस, पोलैंड और ब्रिटेन- ही रक्षा खर्च के इस लक्ष्य को हासिल कर पाए हैं।
पेंस ने आगे कहा कि अमेरिका यह सुनिश्चित करेगा कि ईरान कभी भी परमाणु हथियार हासिल न कर पाए, जिससे अमेरिका के सहयोगियों को खतरा पैदा हो जाए, खासतौर से इजरायल को।
पेंस ने ईरान को वैश्विक आतंकवाद का नायक करार दिया, और कहा कि उसकी गतिविधियों से मध्यपूर्व अस्थिर हो गया है।


