मुंबई में अंधेरी स्टेशन पर गिरा फुटओवर पुल, ट्रेनें प्रभावित
मुंबई में अंधेरी और विलेपार्ले के बीच एक फुटओवर पुल का एक हिस्सा आज गिरने से लोकल ट्रेनें प्रभावित हुई हैं

मुंबई। मुंबई में अंधेरी और विलेपार्ले के बीच एक फुटओवर पुल का एक हिस्सा आज गिरने से लोकल ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।


पुल के गिरने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुल काफी जर्जर हालत में थी इसलिये इसका उपयोग बंद कर दिया गया था। विरार से चर्चगेट जाने वाली ट्रेन जोगेश्वरी रेलवे स्टेशन से आगे नहीं जा रही है।
Services of Trains suspended between Bandra and Goregaon due to minor part of bridge near Andheri Station collapsed on tracks. Chirchgate to Bandra and Goregaon to Virar local train services have resumed.
— DRM WR MumbaiCentral (@drmbct) July 3, 2018
चर्चगेट से विरार जाने वाली ट्रेनें विलेपार्ले से आगे नहीं जा रही हैं। ट्रेनों के नहीं चलने से कार्यालयों में जाने के लिए निकले लोग रस्ते में फंसे हुए हैं।

मुम्बई से बाहर जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती हैं। यहां लगातार हो रही बारिश के कारण पुल का मलवा हटाने में 3-4 घंटे लग सकते हैं।
मुम्बई सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट करके लोगों से न घबराने की अपील की है।
Don't believe in rumours. Crowd management machinery on Central Railway stations have been strengthened.
— Central Railway (@Central_Railway) July 3, 2018
Harbour line passengers are allowed to travel on Central Railway main line suburban section.
Please travel without panicking.


