अदालत ने अरबाज और मलाइका को तलाक की इजाजत दी
मुंबई ! मुम्बई की पश्चिमी उपनगर बान्द्रा स्थित पारिवारिक अदालत ने आज फिल्म अभिनेता अरबाज खान और फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोडा खान को तलाक की इजाजत दे दी,

मुंबई ! मुम्बई की पश्चिमी उपनगर बान्द्रा स्थित पारिवारिक अदालत ने आज फिल्म अभिनेता अरबाज खान और फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोडा खान को तलाक की इजाजत दे दी, अदालत ने दोनों के रजामंदी के बाद तलाक की इजाजत दी है। संतान की देखभाल की जिम्मेदारी मलाइका अरोरा को दी गयी है और अरबाज खान को बच्चे से मिलने की इजाजत दी गयी है। अरबाज और मलाइका खान का निकाह 18 वर्ष पहले हुआ था और पिछले साल से दोनों के बीच दूरियां बढ़ना शुरू हुयी थी। हालांकि कल नवी मुंबई में पॉप गायक जस्टिन बीबर के कार्यक्रम में दोनों के साथ 14 वर्षीय पुत्र अरहान भी था और सभी काफी सहज दिख रहे थे। दोनों ने कल फोटोग्राफरों को फोटो खींचने का मौका भी दिया था। अरबाज और मलाइका की शादी वर्ष 1997 में हुयी थी और वर्ष 2016 में दोनो एक ही कार में बैठ कर तलाक के लिए आवेदन देने अदालत गये थे। दोनों के बीच समझौता कराने का भी प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने अंतत: तलाक का रास्ता अपनाया।


