मुंबई : स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस से 143 करोड़ की ठगी
स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस (एसबीएम) की मुंबई शाखा को 143 करोड़ रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है

मुंबई। स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस (एसबीएम) की मुंबई शाखा को 143 करोड़ रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है।
हैकर्स ने बैंक के खातों से लगभग 143 करोड़ रुपये की ठगी की है।
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओडब्ल्यू) में बीते सप्ताह दर्ज कराई गई बैंक की शिकायत के अनुसार, घटना एसबीएम की नरीमन प्वॉइन्ट शाखा में हुई थी।
एसबीएम ने कहा कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने अवैध रूप से विभिन्न खातों तक पहुंचने के लिए हमारे सर्वर को हैक किया और देश के बाहर कई खातों में पैसा स्थानांतरित करने में कामयाब रहे।
ईओडब्ल्यू और साइबर सेल विशेषज्ञ मामले की जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही एसबीएम खुद भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इसमें कोई कंपनी के किसी अंदरूनी शख्स हाथ है या नहीं।
दो अक्टूबर को एसबीएम ने एक बयान में कहा कि भारत में बैंक के साथ साइबर ठगी की गई है जिससे बैंक को 1.4 करोड़ डॉलर की चपत लगी है।
बैंक ने हालांकि आश्वासन दिया कि किसी भी ग्राहक को कोई नुकसान नहीं हुआ है।


